मधेपुरा : बेलारी ओपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 354 बोतल विदेशी शराब सहित कार जब्त  मौके वारदात से चालक फरार 

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना अंतर्गत बेलारी ओपी पुलिस को गश्ती के दौरान शनिवार की रात एक बड़ी कामयाबी मिली है।

जिसमे 354 बोतल शराब बरामद किया वही पुलिस को देख कर शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। ओपी पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 354 बोतल विदेशी शराब के साथ कार सहित ज़ब्त कर लिया। जबकि मौके वारदात से शराब तस्कर कार व शराब छोड़ कर फरार हो गया।

ओपीध्यक्ष रणवीर राऊत ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एएसआई प्रेम नाथ शर्मा और पुलिस बल के जवान शनिवार की रात ओपी क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती दल को पूरी तरह मुस्तैदी के साथ गश्त करने और दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों की तलाशी लेने का निर्देश दिया। इस बीच गिदराही गांव के समीप पुल के पास विपरीत दिशा से एक कार को आते देख ओपी पुलिस उस तरफ बढ़ी। पुलिस गाड़ी को आते देख कार चालक और शराब तस्कर गाड़ी को पुल के समीप खड़ा कर वहां से फरार हो गया। जब ओपी पुलिस कार के पास पहुंची और तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई । एएसआई प्रेम नाथ शर्मा ने बताया कि उन्होंने तत्काल सफेद  रंग की बीआर 1 क्यू 7165 नंबर की हुंडई कार सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब ज़ब्त किया गया । उन्होंने बताया की शराब तस्कर और  वाहन मालिक के खिलाफ की कार्यवाही की जा रही।


Spread the news
Sark International School