मधेपुरा : एचएम और शिक्षकों के बीच उत्पन्न विवाद की जांच करने पहुंची टीम

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : आदर्श मध्य विद्यालय में करीब एक सप्ताह से एचएम और सहायक शिक्षक- शिक्षिका के बीच उत्पन्न विवाद की जांच करने सोमवार को शिक्षा विभाग की टीम विद्यालय पहुंची। डीएम द्वारा गठित जांच टीम में बीडीओ ललन कुमार चौधरी और बीइओ रमेशचंद्र रमण शामिल थे।

स्कूल पहुंचते ही पदाधिकारियों ने कक्षा का मुआयना कर छात्र और शिक्षक उपस्थिति पंजियो की जांच किया। इस बीच बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने एचएम कुमारी अम्बिका और सहायक शिक्षिका रम्भा रानी सत्य, गीता कुमारी से पूछताछ की। बीडीओ ने बताया कि किसी अमित कुमार नाम के व्यक्ति ने स्कूल में चल रहे विवाद की शिकायत जिलाधिकारी से किया था। डीएम नवदीप शुक्ला के आदेश के आलोक में मामले की जांच की गई है। बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की गई। जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।

बता दें कि एचएम कुमारी अम्बिका ने शनिवार को थाना में आवेदन दिया था। जिसमें सहायक शिक्षिका पर मनमानी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगायी थी। एचएम के पुत्र ने डीएम को विवाद से संबंधित मेसेज किया था।


Spread the news
Sark International School