मधेपुरा : सिंहेश्वर में ए आई एस एफ प्रखंड टीम का गठन, आशीष बने अध्यक्ष तो दीपांशु सचिव

Sark International School
Spread the news

ए आई एस एफ देश का पहला छात्र संगठन और छात्रों की मुखर आवाज-राठौर

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो चीफ, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : आज सिंघेश्वर के ठाकुरवाड़ी में ए आई एस एफ के बैनर तले छात्रों की एक बैठक आयोजित की गई।

छात्र दीपांशु सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में बोलते हुए ए आई एस एफ के विश्वविद्यालय प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि ए आई एस एफ भारत का पहला छात्र संगठन है जिसे आजादी के आंदोलन में भाग लेने का सौभाग्य रहा है। स्थापना काल से लेकर अभी तक यह छात्रों की समस्याओं को लेकर संघर्षरत है और आगे भी रहेगा। सिंघेश्वर में संगठन से छात्रों का जुड़ना भविष्य के लिए बुलन्द संकेत है।

उन्होंने कहा की यहां संगठन को मजबूत कर  यहां शैक्षणिक माहौल प्रदान कर सामाजिक गतिविधियों को तेज किया जाएगा।

ए आई एस एफ के पूर्व छात्रनेता सह पत्रकार तुरवसू ने कहा कि ए आई एस एफ एक ऐसा संगठन है जो छात्रों के हक की वकालत करता है। यह पढ़ाई के साथ साथ लड़ाई की बात करता है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्र दीपांशु ने कहा कि ए आई एस एफ का संघर्ष हमेशा छात्रहित में रहा है । छात्रों के समस्या समाधान में यह सबसे आगे रहता है। इस संगठन से जुड़कर सिंहेश्वर में शैक्षणिक और सांस्कृतिक वातावरण को मजबूत किया जाएगा। 

इस अवसर पर सिंहेश्वर प्रखंड इकाई का भी गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से आशीष भगत को अध्यक्ष, दीपांशु सिंह को सचिव, गोविंद को उपाध्यक्ष, सह सचिव सौरव और कोषाध्यक्ष चांद को चुना गया । इसके अलावा सत्रह सदस्यीय प्रखंड स्तरीय टीम का भी गठन किया गया ।

इस मौके पर प्रवेक्षक के रूप में मौजूद ए आई एस एफ नेता हिमांशु राज ने कहा की यह टीम काफी ऊर्जावान और उम्मीद से भरी है। यहां संगठन को और धारदार कर जल्द ही कई गतिविधियों को शुरू किया जाएगा। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए दिग्भ्रमित करने वालों से बचने की सलाह दी।

कार्यक्रम में प्रिंस, राहुल, बिपिन, सुमन, सिंधु, संतोष, अभिषेक, प्रभाष, नीतीश, ओम आर्यन सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।


Spread the news
Sark International School