मधेपुरा : मुरलीगंज में स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : उत्क्रमित उच्च विद्यालय तिनकोनमा में शुक्रवार को उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास का विधिवत शुभारंभ किया गया है। स्मार्ट क्लास का शुभारंभ अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान स्कूल के एचएम और शिक्षकों ने अतिथियों को माला पहना कर सम्मानित किया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का बहुमूल्य हिस्सा है। शिक्षा से ही समाज का सुधार होता है। आज की शिक्षा प्रणाली में भी स्मार्ट क्लास से क्रांति आई हैं। बीईओ रमेशचंद्र रमण ने कहा कि पठन- पाठन की प्रक्रिया में अब स्मार्ट क्लास जरुरी हो गई है। स्मार्ट क्लास से बच्चों को पढ़ाना और समझाना बहुत आसान हो गया है।

वही पंचायत की मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेहतर शिक्षा हेतु स्मार्ट क्लास की व्यवस्था सुनिश्चित करना सराहनीय पहल है। जिससे छात्र – छात्रा सरल तरीके से शिक्षा ग्रहन कर सकते हैं। इधर स्कूल में स्मार्ट क्लास की सुविधा शुरू होने से छात्र छात्राएँ काफी उत्साहित थे।

कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक रंजित कुमार ने किया। मौके पर एचएम डॉ सुधीर राम, समाजसेवी विश्वजीत कुमार पिंटू मुखिया, पूर्व एचएम अनिल कुमार, अक्षय आनंद, शिवनारायण उरांव, मनोज मुर्म, अमलेश कुमार, सुशीला हेंब्रम, मधु कुमारी, मो.अली असगर, अमित कुमार, रंजीत कुमार, अजय कुमार, पूनम कुमारी, मालती कुमारी, राजा कुमार, मुकेश मणी, चंदन कुमार, बनारसी यादव, अजीत कुमार सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School