मधेपुरा : झंडोतोलन के साथ भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन, बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति

Sark International School
Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो चीफ, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माया विद्या निकेतन के दोनों परिसर में विद्यालय की संचालिका सह निजी विद्यालय एसोसिएसन की जिला सचिव चंद्रिका यादव के द्वारा झंडोतोलन किया गया। इस अवसर अपने संबोधन में चंद्रिका यादव ने कहा की स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए सबसे बड़ा पर्व है।लगभग दो सौ वर्षों के संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली।इस आजादी को कायम रखना और बढ़ते समय के साथ देश को विकास के पथ पर निरंतर आगे ले जाना हम सब की जिम्मेदारी है।

अपने संबोधन में उन्होंने विद्यालय की उपलब्धि पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि लगातार प्रयास और अभिभावकों के सहयोग से विद्यालय अलग अलग क्षेत्रों में लगातार अपनी प्रतिभा और सफलता को स्थापित कर रहा है साथ ही उन्होंने उपस्थित अभिभावकों और छात्रों से पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।

इस मौके पर डी बी रोड स्थित विद्यालय परिसर में भव्य संस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सत्यम की गायकी ए मेरे प्यारे वतन के साथ हुई। इसके बाद छोटे छोटे बड़े बच्चों द्वारा प्रे फॉर इंडिया, मूव एंड फ्रिज,मेरा करमा तू,संदेशे आते हैं,तेरी मिट्टी, माही तेरी चुनरी,रंग दे बसंती की रिकॉर्डिंग प्रस्तुति ने जहां माहौल को क्रांतिकारी सा पैग़ाम दिया वहीं सोनम आजाद की पोएम सैनिक की चिट्ठी,मुस्कान की प्रस्तुति कहां पर बोलना था कहां पर बोल जाते हैं ने वर्तमान दौर के सत्य को रखा जिसे लोगों ने खूब सराहा।वहीं बंगाली प्रस्तुति “फागुनी रो…ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक राखी शहीदों के नाम ने मानों आंखों को नम कर दिया।कार्यक्रम के दौरान माइम प्ले “मैं हूं झंडा ” ने झंडे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह दर्शाने का प्रयास किया की अक्सर लोग झंडे के प्रयोग के बाद उसका महत्व नहीं दे पाते। इससे बचने की जरूरत है। वर्ग दशम के छात्रों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक पिरामिड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की संचालिका चंद्रिका यादव ने, मंच संचालन मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर, धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रिंसिपल मदन कुमार ने किया।

इस मौके पर प्रिंसिपल धर्मेन्द्र कुमार शिक्षक मंजू घोस,कृष्णा कुमार, सरिता भांजा, इस्निग्धा, वर्षा दधीचि, राखी, नूतन, अंशु, उत्तम दास, सुरेश , दिलीप, गणेश, रिजवान, कुंदन, प्रवीण सहित विद्यालय के सभी कर्मी, अभिभावक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School