मधेपुरा : आंधी, तूफ़ान और फिर मची तबाही, कई लोग हुए बेघर, कई जगहों पर आवागमन बाधित  

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले में सोमवार की शाम आयी तेज आंधी व बारिश ने जनजीवन को हलकान कर दिया है। लगभग एक घंटे तक इस आंधी ने कई लोगों को सड़क पर ला कर खड़ा दिया है। इस आंधी की जद में वैसे तो सभी आये लेकिन खासकर सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहने वाले या फिर किसी विशाल पेड़ के नीचे घर बनाकर रहने वाले लोगों को ज्यादा क्षति पहुंची है। लोगों के घरों के छज्जे उड़ गए । किसी के घर पर ही पेड़ की डालियां टुट कर गिर गयी, जिस वजह से भी नुकसान हुआ है।

देखें तबाही के मंजर का वीडियो :

कई कच्चे मकान जमींदोज हो गये। बिजली के कई पोल पर पेड़ गिरने के कारण पोल सहित तार क्षतिग्रस्त हो गया है. सोमवार की रात आई आंधी से बिजली विभाग सहित आमजनों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है, तो  कहीं लोगों के घरों पर वृक्ष गिर गया तो कही बिजली खंभा बीच से टूटकर गिर गया।

तबाही की बोलती तस्वीर

बिजली खंभा व पेड़ के गिरने से आवागमन बाधित : वहीं कई जगहों पर बिजली खंभे व पेड़ के गिरने से आवागमन भी पूरी तरह बाधित रहा। इसी के साथ इस आंधी में बिजली खंभे व तार पर कई जगह वृक्ष गिरने के कारण पूरी रात बिजली सेवा भी बाधित रही। बताया गया कि क्षेत्र में के कई जगहों पर बिजली के पोल व तार पर पेड़ गिरे थे। जबकि कई जगहों पर तेज़ आंधी के वजह से पोल एवं तार गिर गए। हलांकि बिजली विभाग की पूरी रात मेहनत के बाद शहर के कई ईलाकों में बिजली बहाल तो कर दी गई, लेकिन क्षतिग्रस्त ईलाकों में पूरी दिन बिजली बहाल नहीं हो सकी। विभाग की माने तो इस आंधी के कारण विद्युत संरचना पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया है, जिसमें विभाग को लाखों का नुकसान का सामना करना पड़ा है।

तबाही की बोलती तस्वीर

पुराना पेड़ होने के कारण तीनों घर का काफी नुकसान : वहीं वृक्ष गिरने के कारण कई लोगों का घर भी पूरी तरह टूट गया, हलांकि इस आंधी में किसी की दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना नहीं है। रात की आंधी में शहर के वार्ड चार के तीन घरों के उपर पीपल का पुराना पेड़ गिर गया। पुराना पेड़ होने के कारण तीनों घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।

इस बाबत श्री प्रसाद मुखिया ने बताया कि सोमवार की रात अचानक आंधी आने के बाद उनके तीनों पुत्र महंथी मुखिया, अर्जून मुखिया व सत्यनारायण मुखिया के घर पर विशाल पीपल का पेड़ गिर गया। इसमें उनका घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं उनके घर से कुछ दूरी पर बिजली खंभा बीच से टूटकर सड़क को पूरी तरह से बाधित कर दिया है।

तबाही की बोलती तस्वीर

कॉलेज के पेड़ का तना गिरने से बच्ची सदमें में : इसी के साथ वार्ड नंबर चार में शशिकांत यादव के पुत्र पुष्कर कुमार भारती के घर पर टीपी कॉलेज के पेड़ का तना काफी तेज धमाका के साथ गिर गया, जिससे उनकी छह साल की पुत्री को काफी सदमा पहुंचा है। इस बाबत पुष्कर कुमार भारती का कहना है कि कई बार कॉलेज प्रशासन को कहा गया है कि वृक्ष के तना को कटवाया जाए, लेकिन कॉलेज प्रशासन लापरवाह बनी रही है, इस कारण आंधी के समय जान जाने का भी डर बना रहता है। वहीं आंधी तूफान से घरों के बर्बाद होने पर लोगों का कहना है कि शहर में ऐसे कई जगहों पर पुराने पेड़ हैं, जिन पर कोई भरोसा नहीं है वह कब गिर पड़े, उन पेड़ों पर जिला प्रशासन को ध्यान देकर उसे हटा देना चाहिए।

तबाही की बोलती तस्वीर

24 घंटे के अंदर होगी बिजली बहाल : इस बाबत कनीय अभियंता ग्रामीण सुशील कुमार ने बताया कि इस आंधी के कारण लाखों की क्षति होने के साथ विद्युत संरचना करीब पूरी तरह बर्बाद हो गया है। क्षतिग्रस्त ईलाकों में 24 घंटे के अंदर नया तार व नया खंभा लगवाकर बिजली बहाल कर दी जायेगी।

वहीँ सदर अंचलाधिकारी वीरेंद्र झा ने बताया कि इस तरह के नुकसान की क्षतिपूर्ति का अंचल के द्वारा देने का प्रावधान का नहीं है। इस तरह के नुकसान का कार्य नगर परिषद के द्वारा देखा जाता है। जबकि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया इन मामलों में अंचलाधिकारी के द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद अनुमंडल के द्वारा सहायता की जाती है।


Spread the news
Sark International School
Sark International School