मधेपुरा पुलिस कप्तान की बड़ी कारवाई, सदर थानाध्यक्ष समेत 9 पुलिस पदाधिकारी लाइन हाजिर, नए अधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिला में गिरती विधि व्यवस्था को काबू करने हेतु मधेपुरा पुलिस कप्तान अधीक्षक संजय कुमार शुक्रवार की देर रात एक साथ ९ पुलिस पुलिस पदाधिकारियों पर सख्त कारवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।  जिसमें उदाकिशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर के समेत चार थानाध्यक्ष एवं चार ओपी अध्यक्ष शामिल हैं।

 शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने जिले के 9 पुलिस पदाधिकारियों को सर्किल इंस्पेक्टर थाना अध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष पद से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया  गया। सर्किल इंस्पेक्टर थानेदार से अनुसंधान का कार्य नहीं दिया जाएगा। ज्ञात हो कि जिले में पुलिस पदाधिकारियों की कमी के कारण विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके एक साथ नौ थानाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को पद से हटाते हुए लाइन हाजिर करना वरीय पुलिस पदाधिकारी के सामने विधि व्यवस्था अपराध नियंत्रण करना एक बहुत बड़ी चुनौती मानी जा रही है।

इन पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज : सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम, बिहारीगंज थाना अध्यक्ष बीडी  पंडित, कुमारखंड थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार,  घैलाढ़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत, उदाकिशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार, इन सभी के खिलाफ गंभीर आरोप को देखते हुए सभी को लाइन हाजिर किया गया। वहीं भराही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, मुरलीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत किशोर कुमार, ग्वालपाडा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, भटनी ओपी अध्यक्ष दीपक चंद्र दास, इन चारों का मामला लंबित रहने के कारण हटाया गया जा रहा है।

शनिवार को नए अधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति :  शनिवार की रात पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सभी थानाा अध्यक्ष ओपी अध्यक्ष एवं सर्किल इंस्पेक्टर को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। प्रभारी त्वरित विचारण मधेपुरा प्रेम कुमार यादव को पुलिस निरीक्षक उदा किशनगंज, पुलिस केंद्र मधेपुरा में कार्यरत प्रशांत कुमार को सदर थानाध्यक्ष का प्रभार मिला, वहीं पुलिस केंद्र मधेपुरा के अखिलेश कुमार को बिहारीगंज थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र मधेपुरा के दीपक चंद्र दास को कुमारखंड थानाध्यक्ष, सिंघेश्वर थाना में वर्तमान में पोस्टेड प्रमोद प्रसाद को घैलाढ़ के ओपी, परमानंदपुर में पोस्टेड राजेश कुमार को ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष का प्रभार दिया गया। जबकि वर्तमान में सिंघेश्वर थाना में पोस्टेड रमाशंकर को ओपी प्रभारी परमानंदपुर ,  पुलिस केंद्र मधेपुरा के शक्ति सिंह को मिठाई शिविर, पुलिस केंद्र मधेपुरा के रामानंद यादव को बुधमा कैंप का प्रभार दिया गया।


Spread the news
Sark International School