मधेपुरा : ‘बिहार पृथ्वी दिवस ‘ के अवसर पर संकल्प सभा का आयोजन कर जल- जीवन-हरियाली अभियान की गई शुरुआत

Sark International School
Spread the news

मो. नौशाद आलम
संवाददाता
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय में शुक्रवार को ‘बिहार पृथ्वी दिवस ‘ के अवसर पर संकल्प सभा का आयोजन कर जल- जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत की गई । इस दौरान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देशानुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार झा के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के पश्चात 11 सूत्री संकल्प लिया गया । जिसमें सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं छात्रगण सम्मिलित हुए ।
सभा का उद्घाटन करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार झा ने कहा कि पृथ्वी हमारी माँ है और माँ की रक्षा करना हमारा दायित्व है । उन्होंने कहा कि मानव ने प्रकृति का क्रूरतम दोहन किया है जिससे हमारी पृथ्वी बीमार हो चुकी है । श्री झा ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन के कारण पृथ्वी पर संकट उत्पन्न हो गया है जिसे अधिक से अधिक वृक्ष लगा कर टाला जा सकता है । प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने कहा कि औद्योगिकीकरण, जल प्रदूषण, जंगलों की कटाई, ऊर्जा श्रोतों के अनियंत्रित दोहन से पृथ्वी ग्लोबल वार्मिंग का दंश झेल रही है ।उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण ही इस समस्या का एकमात्र समाधान है।
ज्ञातव्य है कि बिहार सरकार द्वारा 2011 से प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को ‘अगस्त क्रांति दिवस’ के तर्ज पर “बिहार पृथ्वी दिवस” मनाया जाता है। इस वर्ष आपदा और जल संकट को देखते हुए ‘पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग’ द्वारा “जल- जीवन-हरियाली अभियान” की शुरुआत की गई है । इसके अलावा फिलहाल “वन महोत्सव पखवाड़ा” भी मनाया जा रहा है । इस निमित्त विभागीय निर्देशानुसार महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में वृक्षारोपण किया गया । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री झा और प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान के नेतृत्व में 11 सूत्री संकल्प दिलाया गया। पौधे को वृक्ष बनाने ,जलस्रोतों को प्रदूषण मुक्त करने, जल बचाने, वर्षा जल संचय , बिजली बचाने, प्लास्टिक तजने , जीव जंतुओं की सेवा करने, पैदल यात्रा करने , कागज का उपयोग कम करने तथा खुले में शौच नहीं करने का संकल्प लिया गया ।
मौके पर बीआरपी रामप्रकाश कुमार रेणु, अनिल शर्मा,लालजी साह म.वि .के प्रधानाध्यापक प्रमोद पासवान, शिक्षक यहिया सिद्दीकी, राजीव अग्रवाल, राजेश कुमार, मंजर इमाम, भालचंद्र मंडल, शमशाद नदाफ, फैयाज अहमद, शिक्षिका मंजू कुमारी, नुजहत परवीन, रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी, शिक्षा सेविका सुफिया शबनम सहित छात्रगण उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने की, जबकि संचालन यहिया सिद्दीकी ने किया ।

वहीँ दूसरी तरफ पृथ्वी दिवस के अवसर पर आदर्श संकुल म0वि फुलौत में प्रधानाध्यापक सह संचालक कृष्ण गोपाल पासवान एवं संकुल प्रमेन्द्र कुमार एवं शिक्षक, रमण कुमार सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

कन्या मध्य विद्यालय चौसा में आज  ‘बिहार पृथ्वी दिवस’ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रार्थना के बाद बच्चों को पृथ्वी को बचाने के लिए 11 संकल्प दिलाया गया और विद्यालय परिसर में औषधि वृक्ष  लगा कर बच्चों को बताया गया कि पृथ्वी किस स्थिति में है, कैसे बचेगी। 

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विजय पासवान, बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन, शिक्षक रिजवाना इसराइल, हकीमु उद्दीन, प्रतिभा गुप्ता, संजीवानंद, उमेश प्रसाद यादव, शुभम कुमारी, बिंदुला कुमारी, रेहाना खातून, विभा कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार, राजीवनंदन, अमीम आलम, बाल संसद की प्रधानमंत्री साक्षी कुमारी, उपप्रधानमंत्री गुंजन कुमारी आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School