मधेपुरा : मानवकल्याण हेतु सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ सम्मानित

Sark International School
Spread the news

मो. नौशाद आलम
संवाददाता
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : सुविख्यात एनजीओ “सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ ,चौसा ” को पटना के “सारथी-सुभाष चन्द्रा फाउंडेशन” द्वारा वर्ष 2018 के लिए सम्मानित किया गया है । इस सम्मान से एनजीओ परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है । स्थानीय बुद्धिजीवियों में भी हर्ष व्याप्त है और लोग लगातार बधाईयां दे रहे हैं ।
          उक्त बाबत संघ के सचिव एस.के.सुमन ने बताया कि बिहार की राजधानी पटना की प्रतिष्ठित संस्था “सारथी-सुभाष चंद्रा फाउंडेशन” द्वारा हमारे एनजीओ ‘सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ, चौसा ‘ को नागरिकों के जीवन में सफलतम बदलाव लाने में उत्कृष्ट योगदान हेतु वर्ष 2018 के लिए सम्मानित किया गया है । श्री सुमन ने बताया कि हमारा एनजीओ वर्ष 2005 से ही सामाजिक बदलाव यथा लिंगभेद , दहेज , नशा उन्मूलन के लिए प्रयत्नशील है । उन्होंने बताया कि संघ के अध्यक्ष यहिया सिद्दीकी के कुशल मार्गदर्शन में युवावर्ग को स्वावलंबी बनाने केलिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।
             संघ के अध्यक्ष यहिया सिद्दीकी ने उक्त सम्मान को संघ के समवेत प्रयास तथा जनता के सहयोग का परिणाम बताया । उन्होंने कहा कि हमारी संस्था वर्ष 2013 -14 से ही सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अधीन निबंधित है और सरकार के मानक के अनुसार समाज की बेहतरी के लिए काम कर रही है । उन्होंने सम्मान प्रदान करने के लिए सारथी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
                संघ के संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता”विदुर जी”,उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, वरीय सदस्य विष्णुदेव प्रसाद सिंह,जवाहर चौधरी, आरीफ आलम, राहुल यादव, शेफाली कुमारी, प्रेरणा कुमारी, कुंजबिहारी शास्त्री, मो.सिराजुल, बाबा विशु राउत महाविद्यालय के प्राचार्या प्रो उत्तम कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुरेश प्रसाद साह, बीस सूत्री के पूर्व अध्यक्ष मनोज प्रसाद, मुखिया सुनील कुमार यादव, पूर्व मुखिया अभिनंदन मण्डल, युवा समाजसेवी मनोज राणा, मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार बंटी, लोजपा नेता मनौवर हुसैन, इमदाद आलम, संजय कुमार, मनोज कुमार सिंह सहित दर्जनों व्यक्तियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।


Spread the news
Sark International School