दरभंगा : धारा 370 एवं 35A की पुनर्बहाली के सवाल पर वामदलों द्वारा निकाला गया प्रतिरोध मार्च

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आज वामदलों के राष्ट्रीय आह्वान पर दरभंगा जिला मे भी भाकपा, माकपा और भाकपा (माले) की ओर से लहेरीयासराय पोलो मैदान से आर. एस. टैंक, कमिश्नरी, समाहरणालय होते हुए लहेरीयासराय टावर तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व भाकपा के जिला सचिव नारायण जी झा, माकपा के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर और भाकपा (माले) के जिला सचिव बै्‍धनाथ यादव ने संयुक्त रूप से किया।

प्रतिरोध मार्च लहेरीयासराय टावर पर पहुंच कर सभा में तबदील हो गया जहां भाकपा नेता कॉम0 विश्वनाथ मिश्र, माकपा नेता कॉम0 महेश दूवे और भाकपा (माले) नेता कॉम0 भूषण मंडल के संयुक्त अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा आयोजित की गई। जिसे संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि 5 अगस्त का दिन देश के इतिहास में काले दिन के रूप में याद किया जाएगा। सत्ता के नशे में धुत मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र और संविधान की हत्या करते हुए धारा 370 और 35A को खत्म करके उस ऐतिहासिक सम्बन्ध को खत्म कर दिया है जो शेष भारत और जम्मू-कश्मीर के बीच पुल बनाने का काम करता था।

वक्ताओं ने उक्त धाराओं को अविलम्ब पुनर्बहाल करने की मांग की। उन्होने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मोदी सरकार संविधान और लोकतंत्र की हत्या करने से से बाज आए और अपने इन फैसलों को वापस ले। उन्होने आज के राष्ट्रब्यापि प्रतिरोध को सांकेतिक बताते हुए आगे भी देश में लोकतंत्र की लड़ाई जारी रखने और कश्मीर और कश्मीरियत की रक्षा के लिए वहाँ के तमाम विपक्षी नेताओं की अविलंब रिहाई के लिए जनकारबाई को संगठित करने का संकल्प लिया।
सभा से उक्त करवाई को अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक करार देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया। सभा में भाकपा के राजीव चौधरी, श्यामा देवी, शशिरंजन प्रसाद सिंह, शरद सिंह, अरशद सिद्धिकी, माकपा के ललन चौधरी, श्याम भारती, दिलीप भगत, मोहम्मद कलाम, रामधनी झा, दिनेश झा और भाकपा(माले) के मोहम्मद जमालुद्दीन, लक्ष्मी पासवान, देवेंद्र कुमार, कल्याण भारती उमेश साह, शिवन यादव, कल्याण भारती, अशोक पासवान, अवधेश सिंह, इंसाफ़ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेआज अहमद, इनौस के जिला सचिव गजेन्द्र नारायण शर्मा, आईसा जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार आदि लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School