मधेपुरा : बीडीओ की अध्यक्षता में सरपंच न्याय मित्र और न्याय सचिव की बैठक आयोजित

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सरपंच न्याय मित्र और न्याय सचिव की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान बीडीओ नवीन कुमार सिन्हा ने सभी सरपंच से अपने अधिकार को समझने और कर्तव्य का निर्वहन सही ढंग से करने की अपील करते हुए कहा कि जब तक न्यायिक प्रक्रिया के दौरान अपने आदेश की कार्रवाई लिखित रूप में नहीं लाएंगे तब तक सरपंच के पद की महत्ता को लोग नहीं समझ पाएंगे। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि सभी सरपंच अपने रोकड़ बही को ठीक कर लें और अपने सचिव से काम लेने पर जोर दें।

उन्होंने कहा कि जो वाद  दाखिल होता है उसका सरकार द्वारा निर्धारित की गई फीस बैंक खाते में जमा करें । बैठक के दौरान बीडीओ ने कहा कि न्यायालय कार्य संपादन के दौरान न्याय मित्र और न्याय सचिव के साथ साथ एक चौकीदार की प्रतिनियुक्ति को सुनिश्चित करें। मौके पर सरपंच की सुविधा और असुविधा पर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी सरपंच उप सरपंच और वार्ड पंच मानदेय के लिए तत्काल कार्यालय को अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा करें। बैठक में सरपंच को न्यायिक प्रक्रिया के दौरान विवाद के निपटारे में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ उचित न्याय देने और आदेश को लिखित में देने के लिए कहा गया। जिससे लोगों को सरपंच के पद की महत्ता समझ में आ सके।

मौके पर सभी ग्राम कचहरी के सरपंच न्याय मित्र और न्याय सचिव के साथ साथ प्रखंड कर्मी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School