सुपौल : सामाजिक शांति और सद्भावना को लेकर रुद्राभिषेक

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : सावन के तीसरे सोमवारी एवं नागपंचमी के मौके पर सोमवार को छातापुर प्रखंड के रामपुर पंचायत के लालपुर गांव स्तिथ फुदनेश्वर नीलकंठ नाथ महादेव मंदिर में अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के आरक्षण इकाई के प्रदेश अध्यक्ष बिमल झा ने सामाजिक शांति और सद्भावना को लेकर रुद्राभिषेक किया है।

जानकारी देते हुए श्री झा ने बताया कि इस वर्ष के सावन के सभी सोमवारी सहित एक ही दिन तीसरे सोमवारी को नागपंचमी को एक साथ टकराना आमजनों के लिए लाभदायक और शुभसंकेत है । हर साल सावन के महीने के शुक्लपक्ष के पंचमी तिथि को मनाए जाने वाले नागपंचमी के पर्व इस बार पांच अगस्त को पड़ा है । नाग को भगवान शिव के आभूषण के तौर पर भी देखा जाता है । ऐसे में सावन के तीसरा सोमवारी को नागपंचमी होना महत्वपूर्ण माना जाता है । इसी को लेकर श्री झा ने बताया कि पंडित आचार्य श्री बुद्धारथ झा एवं पंडित श्री काशीनाथ मिश्र के द्वारा यह रुद्राभिषेक समाज कल्याणार्थ हेतु कराया गया ।


Spread the news
Sark International School