सुपौल : मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, बीडीओ को सौपा ज्ञापन

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : राज्य व्यापी आह्वान के तहत बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई छातापुर के बैनर तले प्रखंड के शिक्षकों ने अपने लंबित मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित यात्री शेड में एक दिवसीय धरना दिया।

धरना को संबोधित करते हुए समन्वय समिति के सदस्य सह समन्वयक शंकर कुमार सुमन ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। समान काम समान वेतन शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि जब तक नियोजित शिक्षकों को सरकार समान काम के लिए समान वेतन की घोषणा नहीं करती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। संकुल समन्वय चंदन कुमार ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सरकार को कडी चेतावनी देते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों की अनदेखी करना बंद करें। वहीं राजेश कुमार मुखिया ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दिनों बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों ने पटना के धरती से आवाज उठाई तो प्रशासन ने लाठीचार्ज कर मुँह बंद करवाना चाहती है लेकिन नियोजित शिक्षकों की चट्टानी एकता अब अपने अधिकारों के लिए दृढ़ संकल्पित होकर राजव्यापी आंदोलन के लिए कमर कस चुकी है। समन्वय समिति के संयोजक ओमप्रकाश यादव ने सरकार से नियोजित शिक्षकों के मांगों को अविलम्ब पूरा करने की चेतावनी दी।

मौके पर महेश कुमार कुसियैत, रमेश प्रसाद सिंह, सुनिल कुमार सिंह, बीरेन्द्र कुमार भास्कर, नरेश कुमार निराला, गुणानंद सिंह, विजय कुमार भारती, विनोद साह,जयप्रकाश सिन्हा, अजित नाथ झा, संतोष कुमार ठाकुर, हरेंद्र कर्ण आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School