राज्‍य में सत्ता पक्ष – विपक्ष बाढ़ और सुखाड़ की विपत्तियों  पर आम जनों को राहत दिलाने की बजाय लगे हैं  अपनी संपत्ति बचाने में -एजाज अहमद

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

उद्योगपति संप्रदा सिंह के  निधन पर जाप(लो) ने व्‍यक्‍त किया  शोक

बिहार : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने आरोप लगाया कि बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष बिहार की जनता की  विपत्तियों पर चर्चा  करने के बजाय  संपत्ति – संपत्ति का खेल खेलने में व्यस्त है ।  और आम जनों को बाढ़   और सुखाड़ जैसी विपदा में कोई राहत देने की जगह अपनी अपनी संपत्तियों को बचाने  में व्यस्त हैं ? बिहार की जनता को इस  बात से मतलब नहीं है कि किसके पास कितनी संपत्ति है। इसके लिए भारत सरकार ने विभिन्न जांच एजेंसियां बनाई हुई है जो इस बात देखता कि किस के  पास क्या संपत्ति है उसकी जांच करके उसे कानून के तहत सजा दिलाने का काम करता है । अधिक संपत्ति की जांच के लिए  ई डी ,इनकम टैक्स सहित विभिन्न तरह की एजेंसियां  कार्यरत है जिसके पास आवेदन देकर पक्ष और विपक्ष के दोनों नेता संपत्तियों की जांच करवा सकते हैं लेकिन इस मामले को सिर्फ राजनीतिक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल करके दोनों पक्ष और विपक्ष राजनीतिक रोटी सेकने का काम करते हैं जो निंदनीय हैं । लेकिन अफसोस इस बात का होता है की जनता के लिए जो जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं  वह जनता की बात नहीं कर के अपने अपनी संपत्तियों के बारे में बात करके लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहा हैं ।

श्री अहमद ने आगे कहा कि ऐसे विपदा की घड़ी में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके लोगों को विपत्तियों से बचाने का उपाय कर रहे हैं तो दूसरी ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और बिहार की विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती राबड़ी देवी संपत्ति – संपत्ति का खेल खेल रहे यह बात समझ से परे है और इसमें कहीं ना कहीं गरीबों , शोषितो और बाढ़ पीड़ितों को तथा सुखाड पीड़ित किसानों को परेशान करने वाला मामला है क्या बिहार की जनता ने इसी बात के लिए इन लोगों को चुनकर विधानमंडल में भेजने का काम किया है कि उनकी विपत्तियों पर चर्चा नहीं कर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी अपनी संपत्तियों पर चर्चा करें  इसके खिलाफ आम जनों के बीच माहौल बनाने की आवश्यकता है जो पप्पू यादव के नेतृत्व में ही पूरे राज्य में हो सकता है ।

उद्योगपति संप्रदा सिंह के  निधन पर जाप(लो) ने व्‍यक्‍त किया  शोक

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद एवं जन  अधिकार युवा परिषद के  प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने अपने वक्तव्य में  बिहार के मशहूर उद्योगपति और जहानाबाद के निवासी संप्रदा सिंह के निधन पर  शोक संवेदना प्रकट की है और कहा कि इनके निधन से उद्योग जगत और बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है। इन नेताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर इस दुख की घड़ी में उन सभी को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे ।


Spread the news
Sark International School