पटना : “इंडियाज रनवे रॉ स्टार” के नाम से बच्चों के लिए फैशन शो का आयोजन

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : पटना के डाकबंगला चौक के पास नूतन प्लाज़ा के 9 टू 9 हॉल में “इंडियाज रनवे रॉ स्टार” के नाम से बच्चों के लिए एक फैशन शो का आयोजन कराया गया। इस फैशन शो में बिहार के आर्ट, कल्चर को ध्यान में रखते हुए ड्रेसेस को डिज़ाइन किया गया था। जिसे तैयार करने में बिहार के ही अनिकेत पांडेय व कुछ डिज़ाइनर का अहम योगदान रहा। 

इस फैशन शो के आयोजन के पीछे का मक़सद बिहार के प्रतिभाशाली बच्चों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म दिलाने का है। इस शो में पूरे बिहार से 3-17 साल तक के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। जिसमें से करीब 20 बच्चों का सेलेक्शन हुआ। उन्हीं सभी बच्चों के लिए 7 दिनों का ट्रेनिंग वर्कशॉप कराया गया था, जिसमें फ़िल्म और फैशन की दुनिया से एक्सपर्ट आये हुए थे। जिन्होंने बच्चों को ट्रेनिंग दी।

इस फैशन शो में टोटल 5 राउंड रैंप वॉक हुए, जिसमें बच्चों को “लैक्मे अकैडमी” द्वारा तैयार कराया गया और डिज़ाइनरस के द्वारा तैयार किये हुए परिधानों को पहना कर, उन्होंने अपना जलवा बिखेरा। जिनमें थे ऐश्लिशा, अनन्या, शिवि, सौम्या, अलिशा, अयांश, अंशु, अंश, सौर्या, अनुष्का, तनिष्का, प्रिया, लावी, प्राची, आदया, हंशिका, अलवीना, आकांक्षा आदि।

इस शो का आयोजन “इवेंट वाले बाबा” कंपनी के बैनर तले किया गया, जिसकी क्रिएटिव हेड  “तनु अश्मी” और फाउंडर “पंकज कुमार तिवारी” हैं। इस शो के सफल आयोजन में पटना के वरिष्ठ रंगकर्मी ओर फ़िल्म एक्टर राजेश राजा, फिल्ममेकर धनशील कुमार, आफ़ताब आलम, फैशन कोरियोग्राफर शानू वारलॉक थे। वहीं शो के अंत में शो स्टॉपर “सान्वी और राजवीर” ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस शो के आयोजन में क्रिएटिव एड्स एजेंसी के “अखिल और अभिषेक श्रीवास्तव” का अहम योगदान रहा।

साथ ही आयोजकों ने ये भी बताया कि वो इसी साल के अक्टूबर महीने में लखनऊ में एक और फैशन शो का आयोजन करवाने जा रहे हैं। जिसका नाम “आर्टिनो फैशन वीक” होगा, इसके जरिये वो इनोवेशन विथ आर्ट एंड कल्चर को रिप्रेजेंट करेंगे। इससे पहले भी पटना के किसान पैलेस में इसी नाम से ये शो कराया जा चुका है। जिसमे बाहर के मॉडल्स और डिज़ाइनरस ने शिरकत किया था।


Spread the news
Sark International School