दरभंगा : लगातार जारी है बाढ से प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,किया जा रहा है ब्लीचिंग चूना का छिड़काव

Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : लगातार जारी बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से बाढ से प्रभावित क्षेत्र में पानी घटने के बाद उससे होने वाले रोग और महामारी फैसले को लेकर कटमा,जगरन्नाथपुर,बंधात गाँव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में 287 मरीज का उपचार किया गया तथा रोग निरोधात्मक कार्यवाही के दौरान आशा कार्यकर्ताओ ने ब्लीचिंग चूना का छिड़काव किया गया साथ ही आँगनवाड़ी एव विघालय में हेतु आपूर्ति दी गई है। एएनएम बेबी फार्मासिस्ट प्रमुदा,मुजतवा भी इस कार्य में अपना-अपना योगदान दे रहे है। 15 जुलाई से लगातार चल रहे कुल 38 स्वास्थ्य शिविर में अद्यतन 1903 मरीज का इलाज किया गया है। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ भोगेंद्र यादव,डाॅ राधा,डाॅ सादिक,डाॅ गणेश सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


Spread the news