सहरसा : जिला व्यापार संघ द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

Spread the news

राजा कुमार
ब्यूरो सहरसा, बिहार

सहरसा/बिहार : जिला व्यापार संघ के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय जिला परिषद के रैनबो रिसोर्ट में डीएसपी गणपति ठाकुर का सहरसा से स्थानान्तरण होने पर विदाई सह सम्मान समारोह के साथ-साथ सदर डीएसपी प्रभाकर तिवारी, थानाध्यक्ष राजमणि के साथ पुलिस ऐसोसिएशन संघ के अध्यक्ष संजय सिंह का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास गुप्ता की अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम मे व्यापार संघ के उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी, अजय सिंह, वैश्य समाज सहरसा के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह, भाजपा अध्यक्ष नीरज गुप्ता, महामंत्री रामसुंदर साहा, व्यापार संघ के प्रवक्ता राजीव रंजन साह, महामंत्री संजय कुमार, युवा अध्यक्ष अजीत कुमार अजय, भाजुयुमो के अध्यक्ष सिदार्थ सिंह सिद्ध, प्रत्यय झा, अभिषेक वर्धन, शाक्ति गुप्ता, संतोष गुप्ता, नीरज राम, रंजीत चौधरी, संजय चौधरी, रंजीत दास, कृष्ण मोहन चौधरी, महेंद्र यादव, संजय गुप्ता आदि ने स्वागत सह विदाई समारोह मे शिरकत कर सभी पदाधिकारी को बुके, पाग चादर और माला पहनाया ।

विदाई समारोह को सबोधित करते हुए निवर्तमान डीएसपी गणपति ठाकुर ने कहा कि हमारा प्रथम बहाली सहरसा में हुआ। जब जब हमारी पदोन्नति हुई तो मेरी पहली पोस्टिंग सहरसा ही हुई। गणपति ठाकुर ने कहा कि इस देश को सिर्फ और सिर्फ व्यापारी चलाते है व्यापारियों के द्वारा कर स्वरूप दिया गया राजस्व ही देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। जहाँ का व्यपारी परेशान होतें हैं वहाँ का जनजीवन लगभग ठहर जाता है और हमनें भी यथासम्भव व्यापारी की सलाह देना का काम किया और जहाँ तक हो सका किसी भी मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का काम किया ।

सदर डीएसपी प्रभाकर तिवारी ने अपने संबोधन मे कहा कि प्रशासन को हमेशा व्यापार संघ का सहयोग मिला है, जब भी शहर मे अफरा -तफरी का माहौल कायम हुआ है व्यापार संघ के लोगों ने आगे बढकर प्रशासन को सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास जब कभी भी व्यापार संघ के लोग व्यापारियों की समस्याओं को लेकर आते है तो प्रशासन हरसंभव सहयोग करने का काम किया है ।

सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने कहा कि यहां के व्यवासियो को हमारे थानाध्यक्ष रहते किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होगी, इसके लिए हम सभी व्यवासियो को यकीं दिलाते हैं।

जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय संबोधन मे कहा कि शासन हो या प्रशासन सहरसा के व्यवासियो ने हरवक्त यहाँ के प्रशासनिक अमला को सहयोग किया है हम आशा करते है कि व्यावासियो से जिला प्रशासन का और बेहतर सबंध कायम होगा ।


Spread the news