मधेपुरा : गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से घर जलकर राख

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बुधामा पंचायत वार्ड 5 निवासी विभूति सिंह के घर मंगलवार की रात्रि करीब 9:00 बजे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। गैस सिलेंडर का कनेक्शन उज्ज्वला योजना से करीब एक साल पहले हिन्दुस्तान पेट्रोलियम उदाकिशुनगंज से लिया गया था। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पुरा घर आग की चपेट में आ गया। आग लगने के घर में बिजली की तार से पुरा घर करंट फैल चुका था। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग जुट गए। आसपास की लोगों की मदद से भारी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका।

आग बुझाने के दौरान कई लोग करंट की चपेट में आ गए। वहीं वार्ड सदस्या रेखा देवी ने बताया कि भगवान का शुक्र था कि करंट से किसी प्रकार की अनहोनी जैसी घटना नहीं हुई। काफी सुझबूझ से लोगों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं पत्नी नूतन देवी ने बताया कि घर में रखे नगदी ₹30000/- सहित अनाज कपड़े, बिजली मीटर और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गये।

बताया जा रहा है कि विभूति सिंह व उनकी पत्नी नूतन देवी अपने सपरिवार का भरण पोषण दुकान चलाकर करते हैं। मुखिया रितेश कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी सीओ उदाकिशुनगंज को दे दी गई है। पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान कर दी जाएगी।

सीओ उदाकिशुनगंज विजय कुमार राय ने कहा कि घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजकर जांच किया जा रहा है। जांच के बाद पीड़िता को सहायता राशि प्रदान की जाएगी। 


Spread the news
Sark International School