सुपौल : नेशनल ह्यूमन राइट्स कांउसिल के प्रदेश अध्यक्ष बने समाजसेवी बिमल झा

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत स्तिथ लालपुर गांव निवासी युवा समाजसेवी बिमल झा को नेशनल ह्यूमन राइट्स कांउसिल के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । काउंसिल के डायरेक्टर जनरल अनिल वाजपेई ने झा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान व उनके स्वच्छ छवि से प्रभावित होकर उन्हें यह दायित्व दिया है ।

श्री झा के मनोनयन पर अजय आनंद, खुर्शीद खान, खलीलुल्लाह अंसारी, अमित बहरखेर, रामटहल भगत , नीलानंद झा, सोना झा, प्रीती झा, संजीव ठाकुर, सरयुग प्र मंडल, राजेन्द्र सिंह, नंदलाल कापैड, विंदेश्वरी सहनी, विद्या नंद बहरदार, काली झा, मो सदरूल सहित प्रखंड क्षेत्र के आदि लोगों ने खुशी जाहिर किया है ।


Spread the news
Sark International School