मधेपुरा नगर परिषद मतलब नरक परिषद, है लूट का अड्डा – डॉ. विजेंद्र

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय में जर्जर एवं जानलेवा बनी सड़क के प्रति प्रशासन की संवेदनहीनता के खिलाफ रविवार को जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड पर विपक्षी दलों ने सड़क जाम कर आक्रोश प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी चौक स्थित शहर के मुख्य मार्ग एनएच 107 को घंटों जाम रखा।

शहर की नारकीय स्थिति के विरुद्ध विपक्षी दलों के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि यहां सरकार व प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। संघर्ष समिति के संयोजक एवं भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव ने कहा कि मधेपुरा शहर की सड़कें ऐसी सड़कें हैं कि किसी समय भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कभी भी किसी की जान जा सकती है। आखिर इन घटनाओं का जिम्मेदार कौन होगा? उन्होंने कहा कि मधेपुरा से सहरसा, मधेपुरा से पूर्णिया, मधेपुरा से आलमनगर,  चौसा, पुरैनी, मधेपुरा से सिंघेश्वर, शंकरपुर सभी मुख्य सड़क जर्जर है। परंतु इसके प्रति केंद्र व राज्य सरकार संवेदनहीन है। उन्होंने जनता को अपने हक के लिए सड़क पर उतरने का आवाहन किया।

देखें वीडियो :

Sark International School

 

मधेपुरा नगर परिषद मतलब नरक परिषद, है लूट का अड्डा

युवा लोजद के जिलाध्यक्ष डा विजेंद्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 107 एवं 106 कि यह दुर्दशा है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस समय कहां गए सांसद, क्यों अंधभक्तों को नहीं दिखती है मधेपुरा की नारकीय स्थिति। माकपा राज्य कमेटी के सदस्य गणेश मानव ने कहा कि मधेपुरा नगर परिषद नरक परिषद बन चुकी है। यह लूट का अड्डा बन चुका है। उसे जर्जर सड़क, जलजमाव, शहर में सभी ओर कचरे के अंबार से क्या मतलब है। आम लोग परेशान हैं। इसका कोई सुधि लेने वाला नहीं है। हम के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि विकास पुरुष अंधे या बहरे हो चुके हैं इसका पता नहीं चलता है जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसी निकम्मी सरकार को आने वाले दिनों में पीड़ित जनता सबक सिखाएगी।

राजद के प्रदेश महासचिव विजेंद्र यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो अरविंद यादव, भाकपा के वरीय नेता रमन कुमार, कांग्रेस के नेता पारो यादव एवं लोजद के वरीय नेता प्रसन्न यादव ने कहा कि मधेपुरा जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों, मुख्य बाजार एवं मुख्य सड़कें बड़े-बड़े गड्ढे, गंदे पानी एवं कीचड़ में तब्दील हो गई है। आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। परंतु शासन और प्रशासन बेपरवाह है। नेताओं ने इससे निजात पाने के लिए संघर्ष तेज करने का आवाहन किया।

जनता समस्याओं से त्रस्त, मोदी और नीतीश मस्त

आंदोलन के संयोजक एवं भाजपा नेता प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि बरसात और बाढ़ के पूर्व जर्जर सड़क को दुरुस्त करना, जल निकासी की व्यवस्था करना, राहत और बचाव का व्यवस्था करना प्रशासन व सरकार की प्राथमिकता नहीं है। जिले के सिंघेश्वर में श्रावणी मेला में लाखों लोग आएंगे, लेकिन क्या हो रही है उसकी तैयारी। उन्होंने कहा कि आम जनता समस्याओं से त्रस्त है, लेकिन मोदी और नीतीश मस्त है। उन्होंने शीघ्र ही सभी जर्जर सड़क का निर्माण, गड्ढे की भराई एवं पानी की निकासी सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो इसका गंभीर परिणाम होगा। जाम के घंटों बाद पुलिस के प्रयास से जाम हटाया गया।

मौके पर राजद के वरीय नेता अभिनंदन यादव, किसान नेता अमेश कुमार, सुरेश कुमार, दीप नारायण यादव, गणेश यादव, पप्पू यादव, भाकपा के मधेपुरा अंचल मंत्री मो जहांगीर, वरीय नेता शैलेंद्र कुमार, नगर मंत्री दिलीप पटेल, युवा नेता शंभू क्रांति, एआईएसएफ जिलाध्यक्ष मो वसीम उद्दीन उर्फ नन्हे, मजदूर नेता माधो राम, मो सनाउल्लाह, लोजद नेता अमेरेश कुमार, दिनेश ऋषिदेव, गोपाल यादव, माकपा नेता विमल विद्रोही, प्रभास कुमार, प्रवीण कुमार, हम के वरीय नेता शिव कुमार राम, चंदन ऋषिदेव, देव नारायण ऋषिदेव, ध्रुव नारायण ऋषिदेव, सतीश कुमार राम, संतोष कुमार राम, अरविंद ऋषिदेव, वकील ऋषिदेव, राहुल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School