मधेपुरा : संस्कार से स्वच्छता का बोध होता है- डॉ. माधवेन्द्र झा

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के यूभीके डिग्री काँलेज कड़ामा में आयोजित 16 दिवसीय कार्यशाला स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2019 के चौथे दिन जल निस्सरण पर चर्चा के साथ साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यशाला का आयोजन यू भी के कॉलेज कड़ामा, आलमनगर, मधेपुरा के सुसज्जित सेमिनार हॉल में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता रिसोर्स पर्सन डॉ माधवेन्द्र झा ने की । कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ ललन कुमार झा, कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रधान संयोजक प्रेम नाथ आचार्य, उन्नत भारत अभियान के कोऑर्डिनेटर, बीसीए बीबीए कोषांग के निदेशक एवं कम्युनिटी कॉलेज यूजीसी संपोषित के मुख्य कार्यकारी निदेशक इंजीनियर सिप्पू कुमार के अलावा अभिषेक आचार्य ब्रांड अंबेस्टर शालिनी, सांता के अलावा टीम लीडर और बड़ी संख्या में प्रथम वर्ष की छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

ज्ञातव्य हो कि उद्घाटन समारोह में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय का छात्रों के बीच संबोधन से कैंपस वापसी में जागृति आई है तथा छात्र छात्रा वर्ग अभ्यास प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय के व्यवहार करने में रुचि दिखा रहे हैं। कार्यशाला में इन्टर्नस एवं स्वयंसेवकों को प्रधानाचार्य डॉ माधवेन्द्र झा ने कई नए टिप्स दिए, जिसमें बढ़ते क्रम में डॉक्टर झा ने कहा कि उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों के दोनों कंधों पर जुआ होते हैं एक कंधे पर राष्ट्रीय ध्वज होता है जिसमें उन्हें राष्ट्र की सेवा एवं राष्ट्र की सुरक्षा होती है वहीं दूसरे कंधे पर मा सरस्वती विराजमान होती है जो सदैव सद्चरित्रता के साथ स्वाध्याय के लिए प्रेरित करती है। यदि छात्र छात्राएं इन जुओ के भार को वहन कर लेते हैं तो उनका भविष्य सुखद एवं शांतिपूर्ण रहता है। सच्चरित्र सद्चरित्रता से संस्कार पनपता है ,संस्कार से स्वच्छता का बोध होता है। स्वयं को स्वस्थ रखना ही अपनी जिम्मेदारी नहीं है वरन अन्य को भी स्वच्छता हेतु आप को जागरूक करना होगा। गली मोहल्ले से ही राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता आ सकती है। स्वच्छता के कई आयाम है जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य कृषि अर्थव्यवस्था आध्यात्मिकता एवं दूसरे की सुरक्षा एवं संरक्षा भी जुड़ा है।

तालियों की गड़गड़ाहट से सभी टिप्स को इन्टर्नस एवं स्वयंसेवियो ने अनुसरण किया । प्रोफेसर ललन कुमार झा ने नियमित स्वक्षता जागरूकता अभियान चलाने की बात कही, वहीं निदेशक इंजीनियर सिप्पू कुमार ने बिंदुवार स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए स्वयंसेवक को अपने संबोधन के तहत आकर्षित किया।


Spread the news
Sark International School