मधेपुरा : महादेव लाल मध्य विद्यालय,चौसा में “विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा” का आयोजन

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : आपदा से बचाने के लिए जनजागरूकता जरूरी है । इसी उद्देश्य से विद्यालय में “विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा” मनाया जा रहा ।  ताकि बच्चों को आपदा की पहचान और उससे बचाव केलिए तैयार किया जा सके ।

         उक्त बातें स्थानीय महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा के प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने कही । वे आज शनिवार को “विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा” के छठे चरण के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा शिक्षा विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम “सुरक्षित शनिवार” प्रत्येक सप्ताह आयोजित किया जा रहा है । इस निमित्त विभागीय निर्देशानुसार 1-15 जुलाई तक कुल सात चरणों में विद्यालय सुरक्षा पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है ।

      वरीय शिक्षक यहिया सिद्दीकी ने कहा कि देश को आपदा से निपटने के लिए दक्ष मानव संसाधन की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के माध्यम से बड़ी संख्या में संसाधन तैयार हो रहे हैं ।

       गौरतलब है कि आज पखवाडा के 13 वें दिन उक्त कार्यक्रमके लिए प्रतिनियुक्त फोकल शिक्षक भालचंद्र मंडल और रीणा कुमारी के द्वारा भूंकप जैसी भीषण प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए बच्चों का कौशल विकास किया गया । इस दौरान विभिन्न माॅक ड्रील कराकर भूकंप से बचाव की जानकारी दी गई । सनद रहे कि इसके पूर्व कई चरणों में व्यक्तिगत स्वच्छता, साफ-सफाई, हजार्ड हंट जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया ।

     मौके पर शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, प्रणव कुमार, राजेश कुमार, मंजर इमाम, शमशाद नदाफ, फैयाज अहमद, शिक्षिका मंजू कुमारी, नुजहत परवीन, श्वेता कुमारी, शिक्षा सेविका सुफिया शबनम सहित बालप्रेरक तथा छात्रगण उपस्थित थे ।


Spread the news
Sark International School