किशनगंज : अन्तरराज्यीय गिरोह के चार शातिर अपराधी को बहादुरगंज पुलिस ने असलहा के साथ किया गिरफ्तार

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : किशनगंज जिलान्तर्गत बहादुरगंज थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर लूट कांडों को अंजाम देने वाला अन्तरराज्यीय गिरोह, जो पुलिस के निशाने पर था, बीते दिन बहादुरगंज पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हथियार और कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया । जबकि दो तीन की संख्या में इसी गैंग के अपराधी हथियार के साथ निकल भागने में सफल हो गये । जिसकी तलाश भी जारी है ।                          

दिनांक 06.07.19 को कुछ अपराधियों के एन एच 327 ई ईंट भट्ठा के निकट अपराध की योजना बनाने की गुप्त एवं पुख्ता सूचना पुलिस को मिली । आनन-फानन में बहादुरगंज पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार पासवान ने अपने नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुमन कुमार, अ नि सुरेश प्रसाद, अ नि विन्देश्वरी प्रसाद, रामजी पासवान सहित पेंथर मोबाईल और सशस्त्रबलों की टीम बनाई और काफी सूझबूझ से अपराधियों को अपने घेरे में लेकर दबोच लिया ।

घटनास्थल से सटे रेडलाईट एरिया रहने के कारण दो तीन की संख्या में अपराधी इसका लाभ उठाकर भाग निकले । जबकि पुलिस टीम ने इस बीच चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था । इनकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा, दो 315 बोर के कारतूसों को पुलिस ने मौके से जब्त किया । वहीं मौके पर मौजूद पल्सर बाईक 150 सी सी नं. बी आर 37 सी 4809 जिसे चोरी का बताया जाता है को जब्तकर इसके डिक्की की तलाशी ली गयी तो इसमें बंगाल निर्मित रायल स्टेग विदेशी शराब की दो बोतलें दोनो 750 एम एल को बरामद किया गया । जिसे पीकर ये अपराध को अंजाम देने को अपराधियों ने स्वतः स्वीकार कर लिया । इसके साथ पुलिस ने एक चाकू, चोरी का जुगाड़ वाहन और इनके पास से तीन मोबाईलों को भी जब्त किया ।

बताते चलें कि गिरफ्तारों में से जमीरुल इस्लाम (36) पिता हबूल शेख, गोईसपूर (रस्साखुआ) थाना करणदिघ्घी, जिला उ.दिनाजपूर यहीं छुपकर अपनी कथित बीबी से देहव्यापार कराता था और भाड़े का मकान लेकर अपराधियों को बंगाल से बुलाकर अपराधों को अंजाम देकर इन्हें बंगाल भेज देता था । काफी मशक्कत के बाद बहादुरगंज पुलिस को यह सफलता मिली ।

जिसमें इस सरगना के साथ मेहरुल हक(27) पिता मो.फैजुद्दीन, ग्राम महेशपूर (भवानीपूर) थाना करणदिघ्घी, जिला उ.दिनाजपूर, रफीकुल इस्लाम (30) पिता शेख दिलजान और शेख हसन (19) पिता शेख वाजिद उर्फ भेलसू तीनो ग्राम गोईसपूर (रस्साखुआ )थाना करणदिघ्घी जिला उ .दिनाजपूर को गिरफ्तार कर लिया गया । जिन्हें थानाकांड सं .200 /19 भा द वि 399/402 ,आर्म्स एक्ट की धाराऐं 25 (1-6)ए /26 , तथा बिहार मद्धनिषेध अधि.2016 की धारा 30 (ए) के तहत चिकित्सिय जांचोपरान्त जेल भेज दिया ।

जिसकी पुष्टि किशनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा. अखिलेश कुमार ने की एवं इस गैंग को अन्तरराज्यीय गिरोह मानकर गिरफ्तारों को न्यायालय से शिघ्र सजा दिलवाने की बातें प्रेसवार्ता में कही ।


Spread the news