मुजफ्फरपुर/बिहार : भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचते ही भगदड़ की स्थिति बन गई । खेसारी लाल यादव मेडिकल कॉलेज मे भर्ती एईसी पीडि़त बच्चे को देखने एव भारी मात्रा मे गुलकोज एव ओ आर एस का धोल का पैकेट बांटने आए थे ताकि गरीब बच्चे को पिलाया जा सके ।
खेसारी लाल यादव ने कहा कि सरकार ओर जिला प्रशासन हर स्तर पर उल्लेखनीय कार्य कर रही है और चिकित्सक भी अपने दायित्व का निर्वाह बखूबी ईमानदारी से कर रहे है । उन्होंने आम अवाम एवं स्वयंसेवी संस्था आदि से भी अपील की है कि इस विपदा की घडी मे पीडि़तो की मदद आगे बढ कर करे । यही मनुष्य की एक मनुष्यता है ।
वहीँ खेसारी लाल यादव के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर निकलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । जिस से भगदड़ की स्थिति ऊतपन हो गई । श्री यादव इस के पश्चात जिला अधिकारी कार्यालय गऐ जहा जिला अधिकारी राजीव रंजन धोष के साथ विचार विमर्श किया साथ ही सूचना एव जन सम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह भी मौजूद थे ।