दरभंगा/बिहार : जिस तरह से शराबबंदी का ढिंढोरा ज़िलप्रशासन और सरकार द्वारा पीटा जा रहा है उसी शराबबंदी में आखिर ज़िला के अंदर शराब की बड़ी खेप आ कैसे जाता है जो समझ से पड़े है। एक दो बोतल तो छोड़िए ट्रक का ट्रक शराब की बड़ी खेप लेकर जिला के अंदर प्रवेश कर जाती है जो अपने आप मे कई सवाल खड़ा कर रहा है।
प्राप्त सूचना अनुसार कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत झझरा गांव में छापामारी कर 650 कार्टन शराब जप्त की गई है। इस क्रम में एक ट्रक भी जप्त किया है जिसका नम्बर एचआर 07ए-6065 है। गुप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरौल के नेतृत्व में छापामारी की गई। छापामारी में पुलिस निरीक्षक बिरौल, कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था। अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार सभी शराब हरियाणा निर्मित है। 650 कार्टन में कुल 5796.240 लीटर शराब है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।