दरभंगा–अक्सर देखा जाता है कि आवेदक को थाना द्वारा सीमांकन को लेकर किसी दूसरे थाना आवेदन के लिया भेज दिया जाता है जबकि घटना के तुरंत बाद अगर सक्रियता दिखाई जाती तो अपराधी पकड़ में आ सकता है। इसी प्रकार के एक मामले पर डीआईजी सिटी एसपी से रिपोर्ट तलब की है।
कोतवाली ओपी क्षेत्र के पुअर होम के पास रविवार की रात महिला से सोने का चेन छिनतई के मामले को डीआईजी ने गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी से रिपोर्ट तलब किया है। हालांकि ओपी प्रभारी पर कार्यवाही तय माना जा रही है। पिड़िता के द्वारा बताये गये आरोप यदि सत्य पाये गये तो ओपी प्रभारी विपिन कुमार पर ठोस कारवाई की जाएगी। अपराधियों को पकड़ने व पीछा करने सहित आसपास के थाने को फोन कर घेराबंदी नहीं करने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
घटना के मात्र तीन-चार मिनट बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली ओपी अध्यक्ष पर आरोप है कि घटना के बाद कारवाई की जगह सड़क का सीमांकन करने में लग गयें। अगर वह कोतवाली ओपी का क्षेत्र बताने लगे गाड़ी से उतरकर बीच सड़क के बीच सड़क पर निशान लगाते हुए कहा कि अगर इससे उत्तर घटना घटी है तो नगर थाना जाकर शिकायत करें। पीड़िता स्व.विनय प्रसाद की पत्नी एवं व्यवसायी अमित कुमार की मां विमला देवी उसके साथ स्कूटी चला रही उनकी पुत्री खुशबू कुमारी ने बताया कि सड़क के उत्तर की ओर घटना घटी है। इसपर ओपी प्रभारी ने कहा कि यह नगर थाना का मामला है। आप वहां जाकर शिकायत करें। इतना कह कर वह चलते रहे। बता दे कि पीड़िता अपने पुत्री के खरीदारी कर शास्त्री चौक स्थित अपने आवास मिजार्पुर चौक की ओर से जा रही थी। इसी बीच में बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन झपट कर स्टेशन की ओर भाग गया।