दरभंगा : जिले में है कई योजनाओं में गोलमाल लेकिन केन्द्रीय टीम को सात निश्चय योजनाओं में मिला सब कुछ ठीकठाक!

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : सरकार की कई योजनाओं जैसे हर घर नल का जल योजना और शौचालय योजनाओं की अगर सही ढंग से जाँच की जाए तो कई प्रकार की अनियमितता सामने आ सकती है लेकिन आज कुछ ऐसा नही हुआ।

आज भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के वरीय अधिकारियों की टीम ने दरभंगा जिला में क्रियान्वित किये जा रहें सरकार के सात निश्चय योजनाओं जिसमें मुख्य रूप से हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण घर का सम्मान प्रमुख का निरीक्षण किया। इस टीम में पेयजल मंत्रालय के सचिव परमेश्वरन ऐय्यर, परियोजना निदेशक बिहार अभियान, बाला मुरूगंडी एवं अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे। अधिकारीयों कि यह टीम ने ग्रामीण क्षेत्रो मेँ भ्रमण करके नल जन योजना, शौचालय निर्माण योजना आदि के क्रियान्वयन, इसका उपयोग एवं लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का बैंक खाते में सीधे भुगतान की प्रक्रिया का गहराई से अध्ययन किया। इन्होने लाभुकों से अब शौचालय में शौच करने एवं इसके पूर्व खुले में शौच करने की मनोदशा के बारे में जानकारी लिया। साथ ही लोंगो द्वारा पहले चापाकल या कुएं आदि का पानी पीने और अब नल से मिल रहा पानी पिने के गुण के बारे में पृच्छा किया गया। आम लोंगो द्वारा बताया गया कि नल से मीठा और शुद्ध पानी उन्हें मिल रहा है। समय पर नल में रोज पानी आ जाता है। शौचालय बन जाने से अब वे खुले में शौच करने के लिये मजबूर नहीं है। शौचालय का उपयोग करने से गाओं मेँ साफ सफाई भी रहती है।

अधिकारीयों की टीम ने गाओं में जल संचयन हेतु सोख्ता का निर्माण, प्राकृतिक संसाधनों के सुदृढीकरण आदि का अवलोकन एवं अध्ययन किया। इसके साथ ही समाहरणालय सभागार में डीएम द्वारा उन्हें सात निश्चय योजनाओं का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिखाया गया। ठोस एवं गिला अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी गयी। बैठक में वरीय प्रखंड प्रभारी आदि उपस्थित थे।


Spread the news