सुपौल : शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिलने की शिकायत करने गए लाभुक के साथ मारपीट, लोगों में नाराजगी

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित लोहिया स्वच्छता कार्यालय में शुक्रवार को शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिलने की शिकायत के लिए गए लाभुक को कर्मियों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला प्रकाश में आया । जिसके बाद परिसर में अफरा-तफरी का माहौल लोगों के बीच व्याप्त हो गया । बताया जाता है कि प्रखंड के चुन्नी पंचायत के कामत किशनगंज निवासी लाभुक मंजू देवी के पुत्र सुमित कुमार दास शौचालय राशि नहीं मिलने की शिकायत करने स्वच्छता कार्यालय पहुंचे थे, कार्यालय में मौजूद स्वच्छता समन्वयक सचिन कुमार एवं प्रखंड कार्यालय सहायक रमेश कुमार सिंह ने शिकायत सुनते ही आवेश में आ गए, जिसके बाद धक्के मारकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया और मारपीट करने लगे ।

हिरासत में लाभुक

ततपश्चात मौके पर अंचल के गार्ड को बुलाकर उन्हें गार्ड रूम में बंद करा दिया । घटना की जानकारी मिलते ही परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी । इकट्ठा हुए लोगों ने कर्मियों के इस प्रकार की रवैये पर नाराजगी जाहिर की और दोषी कर्मी पर कार्यवाई की मांग करने लगे । यह मामला सीओ सह प्रभारी बीडीओ को सुमित कुमार सिंह को संज्ञान में दिया गया । इसके बाद लोगों के हालात को भांपते हुए हिरासत में लिए गए युवक को लगभग एक घण्टे बाद छोड़ दिया गया । हिरासत से मुक्त हुए युवक के द्वारा मामले की लिखित शिकायत बीडीओ से करते हुए दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की गई । दिए गए आवेदन में पीड़ित युवक ने बताया है कि, उनकी माँ मंजू देवी ने पूर्व में ही शौचालय निर्माण कराया था, शौचालय निर्माण के बाद छः माह से प्रोत्साहन राशि के लिए कार्यालय का चक्कर काट रही थी, और कर्मियों के द्वारा विभिन्न बहाने बना कर टालमटोल किया जा रहा था, शुक्रवार को जब 3 बजे स्वक्षता कार्यालय पहुंचे तो कर्मियों के बीच नास्ता का दौर चल रहा था, प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की शिकायत सुनते ही स्वच्छता समन्वयक एवं प्रखंड कार्यालय सहायक के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया ।

वहीं स्वच्छता प्रखंड समन्वयक श्री कुमार ने बताया कि युवक द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है, युवक 4:30 में ऑफिस आया और शौचालय की राशि खाता में नहीं जाने की बात कहकर चेक करने बोला, उस पे मेरा कार्यपालक सहायक गणेश कुमार ने बोला लिंक फेल है, आज चेक नहीं होगा, इसी बात पर युवक ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगा, तब जा के मैं उन्हें ऑफिस से बाहर जाने बोला ।

इस बावत सीओ सह प्रभारी बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच के बाद विधिसम्मत कार्यवाई की जाएगी ।


Spread the news