मधेपुरा आगमन पर प्रदेश संगठन मंत्री डा सुग्रीव कुमार का अभाविप के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार के प्रांत संगठन मंत्री बनने के बाद रविवार को पहली बार मधेपुरा आगमन पर प्रदेश संगठन मंत्री डा सुग्रीव कुमार का अभाविप के कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ, पाग, बुके एवं चादर देकर तथा मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया।

अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चेन्नई की बैठक में डा सुग्रीव कुमार को बिहार प्रांत का प्रांत संगठन मंत्री का दायित्व दिया गया। डा सुग्रीव मूलतः बांका जिला के रहने वाले हैं तथा 2006 से पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में मधेपुरा से ही नगर संगठन मंत्री के रूप में कार्य प्रारंभ किए थे। जिसके बाद वे विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रांत संगठन के दायित्व तक पहुंचे तथा उनका केंद्र मधेपुरा ही रहा है। वे बिहार प्रांत के साथ-साथ अखिल भारतीय स्तर पर भी छात्र आंदोलन के प्रमुख जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

 उनके मधेपुरा पहुंचने पर स्वागत करने वालों में अभाविप के विभाग संयोजक अभिषेक यादव, ज़िला संयोजक शशि कुमार यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह बीएनएमयू के सीनेट सदस्य रंजन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डा कामाख्या नारायण सिंह, डा ललन प्रसाद अद्रि, प्रो रामकुमार करण, विश्वविद्यालय संयोजक सुमन कुमार, नगर मंत्री अमोद आनंद, विश्वजीत पियूष, राजू सनातन, सौरभ कुमार, चंदन कुमार, अभिनव कुमार, रौशन कुमार उपेंद्र कुमार भरत, दिलीप कुमार दिल, जयंत जोशी, राजू कुमार, शंकर कुमार उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School