मधेपुरा : अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, मधेपुरा के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : रविवार को जिला मुख्यालय स्थित बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में अतुल ऑटो मधेपुरा द्वारा अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के क्रीडा उपसचिव डा शंकर मिश्रा ने नारियल फोड़कर एवं खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर किया।

 डा शंकर मिश्रा ने कहा कि मधेपुरा में इंडोर स्टेडियम हो जाने से खिलाड़ियों को काफी सुविधा मिल रही है। जिसका फल आज देखने को मिल रहा है। बारिश में भी खिलाड़ी को कोई दिक्कत नहीं हुआ है। इंडोर स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता आसानी से आयोजित हो गया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया। सचिव अरुण कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जय कांत यादव के निर्देशानुसार खेल के विकास के लिए क्या किया गया है एवं इस तरह की प्रतियोगिता बार – बार आयोजित किया जाएगा। आने वाले कल में इससे भी बड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सचिव अरुण कुमार ने बताया कि 40 मिनट के खेल में मधेपुरा के खिलाड़ियों ने 83 अंक प्राप्त कर विजेता रहा। जबकि सहरसा की टीम को मात्र 23 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा।

 निर्णायक की भूमिका में खेल शिक्षक प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, सुमित कुमार, अविनाश कुमार, रितेश रंजन, नीरज कुमार नेे अग्रणी भूमिका निभाई. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार ने किया. मौके पर वीरेंद्र लाल दास, राहुल कुमार, सावन कुमार, गुड्डू कुमार मौजूद थे।


Spread the news