सुपौल : एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत की जीत पर विजय जुलूस का आयोजन

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : सुपौल लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत की जीत पर शुक्रवार को छातापुर मुख्यालय बाजार में विजय जुलूस निकाला गया । भाजयूमो के जिला महामंत्री सह मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत के नेतृत्व में निकाले गये जुलूस में घटक दलों के नेता व दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे । जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का प्रचंड बहुमत के साथ पुनः सत्ता में वापसी और एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत के ऐतिहासिक जीत मिलने पर खुब जयकारे लगाये । एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की । जीत की खुशी के मौके पर लोगों के बीच मिठाईयां भी बांटी गई ।

विजय जुलूस एसबीआई शाखा के समीप से निकलकर मुख्य सड़क से होकर बस पड़ाव तक फिर मुख्य बाजार स्थित दूर्गामंदिर चौक जाकर आमजनों का मूंह मिठा कराया । तत्पश्चात विजय जुलूस का काफिला मुख्य सड़क से गुजरते हाईस्कूल चौक तक गया । जुलूस में ललितेश्वर पांडेय, सुनील कुमार मोदी, गोपाल नारायण सिंह, चंद्रदेव पासवान, बिनोद साह, गोविंद सरदार, दिलीप कुमार सिंह, दीपनारायण सिंह, चंदन राम, हेमेंद्र कुमार, सुरेश भगत, संजय पांडेय, ब्रहमदेव राम, पप्पू मुखिया, धनिकलाल मलाकार, संजीव रजक, जीरालाल पासवान, रामप्रसाद सरदार आदि मुख्य रूप से शामिल थे ।

वहीं माधोपुर बाजार मे भी एनडीए कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर खुशी व जश्न मनाया ।  इस मौके पर सुपौल जदयू जिला महिला कार्यकारणी अध्यक्ष गायत्री देवी, बीजेपी प्रखंड कोषाध्यक्ष जगदीस दास, मनोज मंडल, भूल्या देवी, फागु मेहता, रमानन्द ठाकुर, कमलकिशोर मंडल आदि शामिल थे ।


Spread the news
Sark International School