सुपौल : शराब पीकर पहले जमकर किया हंगामा, फिर गिरा कुएं में, सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंची पुलिस

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के चुन्नी पंचायत में बीते गुरुवार की देर संध्या शराब के नशे में धुत एक युवक, जमकर उत्पाद मचाते हुए कुंए में गिर गया ।

जानकारी अनुसार चुन्नी वार्ड नंबर एक के महादलित टोला से शराब पीकर लौट रहे मो असलम पिता भक्कू मियां, छातापुर वार्ड नंबर 6 निवासी ने नशे की हालत  में जमकर रास्ते मे उत्पाद मचा रहा था, इसी क्रम में ग्रामीणों ने जब उत्पाद मचा रहे युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो युवक भागने के क्रम में बगल के कुंए में जा गिरा । ग्रामीणों द्वारा भारी मशक्कत से शराबी युवक को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया ।

घटना की सूचना तत्काल स्थानीय लोगो ने छातापुर थानाध्यक्ष को दिया । लेकिन दो से तीन घंटा तक घटना स्थल पर हाय बोल्टेज ड्रामा चलता रहा, बीच मे कई बार थानाध्यक्ष को फोन पर शराबी युवक के बारे में बताया जाता रहा । लेकिन थानेदार बाबू अंततक स्थल पर नहीं पहुंचे । इन बातों को लेकर पुलिस के प्रति आमलोगों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है ।

हैरत की बात तो यह है कि जंहा सरकार के द्वारा शराबियों के विरुद्ध नकेल कसने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है । लेकिन सरकार के इस आदेश का अनुपालन नहीं करते हैं छातापुर थानाध्यक्ष । इस बाबत थानाध्यक्ष राघव सरन से पूछे जाने पर बताया कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है ।


Spread the news