दरभंगा/बिहार : लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना शिवधारा स्थित बाजार समिति में निर्मित मतगणना केन्द्र में 23 मई 2019 को (08ः00 बजे पूर्वाह्न से) प्रारंभ होगी।
इस लोकसभा क्षेत्र के सभी 06 विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना अलग-अलग हॉल में की जायेगी। प्रत्येक हॉल में 14-14 टेबुल लगाये गये हैं। प्रत्येक चक्र में सभी 06 विधान सभा क्षेत्रों के 14-14 मतदान केन्द्रों के ई.वी.एम. मतगणना केन्द्र में लाये जायेगे और अभ्यर्थी वार डाटा तैयार की जायेगी। इस डाटा को भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार मतगणना कार्य का आज ऑन द स्पॉट ट्रायल /ड्राई रन किया गया। ड्राई रन में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों एवं उनके सहयोग हेतु प्रतिनियुक्त किये गये कर्मियों ने भाग लिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने सभी विधानसभा मतगणना कक्ष में जा-जाकर ड्राई रन का अवलोकन किया और संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं कर्मी से ड्राई रन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों एवं कर्मियों को 22/05/2019 को एक बार पुनः ड्राई रन प्रक्रिया को दुहरा कर पूर्ण आश्वस्त हो लेने को कहा है। ड्राई रन प्रक्रिया में 79-गौड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-डी.सी.एल.आर., बिरौल श्री राम दुलार राम, 80-बेनीपुर विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर श्री प्रदीप कुमार झा, 81-अलीनगर विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-डी.सी.एल.आर.,बेनीपुर श्री चंदन कुमार, 82-दरभंगा ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह- जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री वीरेन्द्र नारायण पाण्डेय, 83-दरभंगा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी सदर दरभंगा श्री राकेश गुप्ता एवं 85-बहादुरपुर विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह- अपर समाहर्त्ता(विभागीय जाँच) श्री बीरेन्द्र प्रसाद एवं सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के सहयोगियों ने भाग लिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतगणना केन्द्र में सभी संसाधन आज रात तक संस्थापित करा लेने का निदेश उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री पुष्कर को दिया गया है। उक्त अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं उनके सहयोगी कर्मी, मीडिया सेन्टर के नोडल पदाधिकारी श्री सुशील कुमार शर्मा, कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री अजय गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री पुष्कर, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री राजीव कुमार झा आदि उपस्थित थे।