दरभंगा : पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने किया न्यायालयों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Spread the news

गयासुद्दीन मुखिया की रिपोर्ट

बेनीपुर/दरभंगा/बिहार : पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही मंगलवार को जिला न्यायमंडल के बिरौल, बेनीपुर अनुमंडलीय न्यायलय का निरीक्षण पश्चात दिन के 2 बजे दरभंगा न्यायलय पहूंचे। सर्वप्रथम श्री शाही, जिला जज राजकुमार सिंह के साथ न्यायालय प्रांगण की व्यवस्था का अवलोकन किया।

 इसी क्रम में वे न्यायालय परिसर स्थित अभिलेखागार का निरीक्षण किया तथा अभिलेखों के रख-रखाव एवं संचिकाओं के संधारण व्यवस्था का हाल जाना। निरीक्षण के क्रम में वे नकल नविसी कार्यालय, परिवार न्यायालय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत, नवनिर्मित 4 बिल्डिंग समेत अदालत प्रांगण स्थित भवन संरचना आदि का सूक्ष्म निरीक्षण किया। निरीक्षण में साथ मौजूद जिला जज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री शाही न्यायालय परिसर में नया कोर्ट भवन बनाने की संभावना पर जिला जज से विमर्श करते हुए भवन निर्माण विभाग को नये भवन के लिए मैप बनाने का निर्देश दिया। वहीं जिला जज को प्रस्ताव भेजने को निदेशित किया। निरीक्षण के पश्चात श्री शाही जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह के प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम एवं न्यायिक पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर त्वरित व सुलभ न्याय निष्पादन को लेकर विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

 वहीं जिला जज श्री सिंह को आवश्यक दिशानिर्देश देने के बाद मुख्य न्यायाधीश श्री शाही डीएम, एसएसपी के साथ परिसदन चले गये। निर्धारित कार्यक्रमानुसार न्यायमूर्ति रात्री विश्राम परिसदन में करेंगे। बुधवार की सुबह श्री शाही दरभंगा के कालीमंदिर, म्युजियम और लाइब्रेरी जाएंगे और इसके बाद न्यायालय संचालन कार्य का अवलोकन पश्चात दिन के 12 बजे दरभंगा से मधुबनी न्यायमंडल के झंझारपुर न्यायालय का निरीक्षण के लिए प्रस्थान करेंगे। इससे पहले वे आज बेनीपुर-बिरौल न्यायालय का निरीक्षण किया। मुख्य न्यायाधीश ए. पी. शाही ने व्यवहार न्यायालय बेनीपुर काभी निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालय के काम-काज के अलावा न्यायालय के लिए नया भवन निर्माण हेतु जमीन का भी अवलोकन किया तथा भवन निर्माण विभाग को इस संंबंध में दिशा निर्देश दिया।

उधर अधिवक्ता संघ बेनीपुर ने भी मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया एवं स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश दरभंगा राजकुमार सिंह भी साथ थे। मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयगणेश सिंह, एसीजेएम दीपक कुमार द्वितीय, एसडीजेएम मो. फिरोज अकरम, एसडीओ, डीएसपी आदि उपस्थित थे।


Spread the news