घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला स्थापना दिवस पर गुरुवार को उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय परमानपुर एवं विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चे ने प्रभात फेरी निकाली गई, प्रभात फेरी की शुरुआत विद्यालय परिसर से शुरू हुई और पूरे पोषक क्षेत्र का भृमण कर पुनः विद्यालय पहुंचे ।
इस अवसर शिक्षा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर छात्रों ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बच्चों ने मधेपुरा जिला स्थापना दिवस से संबंधित नारे बाल विवाह कुप्रथा है, बेटी के लिए एक विपदा है, बाल विवाह अपराध है-लड़की के लिए यह स्राप है, सूखी रोटी खाना है-फिर भी स्कूल जाना है आदि नारों से उत्साहित छात्र-छात्राओं ने जिला सपना दिवस अमर रहे के नारे लगाए साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाते लोगों को जागरूक किया ।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, सहायक शिक्षक राम नंदन प्रसाद यादव, प्रीति भारती समेत विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल थे।