मधेपुरा : घैलाढ़ में 127 गर्भवती महिला की हुई जांच, दी गई दवाई

Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य केंद्र व सरकारी अस्पतालों में कैंप लगाए गए, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी गर्भवती महिलाएं चिलचिलाती धूप मैं कैंपों में पहुंचकर जांच कराई ।

डॉ इंदु कुमारी ने बताया कि शिविर में कुल 127 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई है।  उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए एएमसी, हिमोग्लोबिन, एचआईवी , विडाल, ब्लड प्रेशर आदि जांच जरूरी है । क्योंकि जच्चा – बच्चा  के मृत्यु दर में कमी लाने के कारण गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल जरूरी है जिसके मद्देनजर जांच के बाद महिलाओं को दवाएं भी दी गई ।

केयर इंडिया स्वास्थ्य प्रबंधक सोनी गांधी ने बताया कि हर एक महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच किया जाना है, जांच के बाद रिपोर्ट को ऑनलाइन निबंधित किया जाता है, ताकि महिलाओं को समय से टीका और जांच की प्रक्रिया होती है। उन्होंने बताया कि यह जांच मातृ शिशु दर में कमी लाने के लिए की जा रही है। इस तरह की जांच के लिए गर्भवती महिलाओं को भी विशेष रूप से जागरूक होने की जरूरत हैं ।

मौके पर सुमन कुमार, एएनएम संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, रंजू कुमारी, केशर राजा, मोहम्मद इस्माइल, विनोद कुमार उपस्थित थे।


Spread the news