मुजफ्फरपुर : लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, एक कार भी जब्त

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार :  मोतीपुर बस पङाव के पास लूट की योजना बना रहे कार सवार तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल व चार गोली बरामद की है ।

बताया जाता है कि अपराधियों का यह गिरोह सीएसपी संचालकों को निशाना बनाते थे ।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी मोतीपुर बस पङाव के पास कुछ अपराधी लुट की योजना बना रहे है । सूचना के बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व मे पुलिस की टीम ने वहां घेराबंदी कर
इनोवा कार सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । तलाशी के दौरान एक के पास से पिस्टल व दुसरे के पास से चार गोली बरामद की ग ई । इस दौरान मौके से पुलिस ने बिना नवम्बर की कार को भी जब्त कर लिया।

पकङे ग ए अपराधियों मे पटनाजिला के शिवपुरी का आशीष कुमार , शत्रुघ्न यादव व चुनी थाना के रजला का सोनु झा उर्फ रावण शामिल है । जब्त कार का बिना नम्बर की बताई ग ई है । थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों का यह गिरोह मोतिहारी से लेकर मुजफ्फरपुर तक खासकर बैक के सीएसपी संचालकों को निशाना बनाते थे । क ई लुट की घटनाओ मे तीनो की सलिप्ता सामने आई है । पुलिस तीनो से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार सोनु झा एक माई को फाइनेंस मे काम भी करताहै।


Spread the news
Sark International School