मुज़फ़्फ़रपुर/बिहार : मुज़फ़्फ़रपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 6 मई को होने वाले आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है । मुज़फ़्फ़रपुर लोकसभा क्षेत्र में निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण चुनाव कराया जाने को लेकर आयोग के निर्देश के अनुसार सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह अधिकारी आलोक रंजन घोष और एसएसपी मनोज कुमार ने संयुक्त सम्बदाता सम्मेलन के दौरान कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के लिए सभी बूथों पर आवश्यक और बुनियादी सुविधाओं के लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी जगहों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारी के साथ विशेष मतदान समस्या निदान केन्द्र की व्यवस्था रहेगी। वहीं बूथों पर महिला के साथ दिव्यांग मतदाता को विशेष सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बुजुर्गों और बीमारी से ग्रसित मतदाता को बूथों तक पहुंचाने और ले जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि जिला के अन्य संवेदनशील बूथों पर अर्द्ध सैनिक बलों की विशेष टुकड़ी रहेगी। वहीं मतदान में बाधा उत्पन्न करने वाले और विशेष रूप में किसी भी पार्टी या उम्मीदवार के द्वारा मतदान करने पहुंचे मतदाता को दिग्भ्रमित करने वाले पर शख्ती से निबटेगा जाएगा ।