पटना : अपने ससुर और सारण से आरजेडी के उम्मीदवार चंद्रिका राय के खिलाफ तेज प्रताप यादव ने फिर खोला  मोर्चा

Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपने ससुर और सारण से आरजेडी के उम्मीदवार चंद्रिका राय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तेज प्रताप यादव ने सारण की जनता से उन्हें वोट न देने की अपील की है। दूसरी और तेज प्रताप यादव के छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार तीन दिनों से सारण में चंद्रिका राय के लिए प्रचार कर रहे हैं।

बुधवार को चंद्रिका राय ने उम्मीद जताई थी कि उनकी बेटी ऐश्वर्या और तेज प्रताप यादव के संबंध सुधरेंगे। उसके बाद से ही तेज प्रताप यादव ने चंद्रिका यादव के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।
तेज प्रताप यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि सारण की महान जनता आरजेडी की इस परम्परागत सीट से किसी बाहर व्यक्ति को जो उनके परिवार का सदस्य नहीं है, उसे अपना कीमती वोट न दें।
तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, “सारण की महान जनता से मेरी हाथ जोड़कर अपील है कि राजद प्रत्याशी को वोट न दें, यह सीट मेरे पिता लालू प्रसाद यादव की रही है, इस परम्परागत सीट से कोई बाहरी व्यक्ति जो मेरे परिवार का सदस्य नहीं है, इस बहुरूपिया को अपना कीमती वोट न दें। यह सारण की महान जनता को ठगने का काम कर रहा है। यह व्यक्ति गिरगिट की तरह रंग बदलता है।  


Spread the news