नालंदा : कांग्रेसी नेताओं का आक्रोश हुआ शांत, महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत करेंगे सुनिश्चित

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक जिला कार्यालय धनेश्वर घाट में आयोजित की गई जिसमें जिले के सभी पार्टी के वरीय पदाधिकारी प्रखंड अध्यक्ष और कांग्रेस प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की।

इस बैठक में पहली बार जिला कांग्रेस कार्यालय में महा गठबंधन के प्रत्याशी अशोक कुमार आजाद चंद्रवंशी ने भी भाग लिया। जहाँ  कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला डालकर गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया। हालांकि कांग्रेसी नेता कुछ वक्त से आक्रोशित थे उन्होंने ना तो नामांकन के समय याद किया ना ही किसी बैठक में शिरकत की, मगर जैसे ही अशोक कुमार आजाद चंद्रवंशी पार्टी कार्यालय में पहुंचे कांग्रेसियों का गुस्सा शांत हो गया। इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज देश जुमले बाजों और ठग बाजो के हाथ में है देश के प्रधानमंत्री अभी वह प्रचार मंत्री बने हुए हैं। देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान हाल है। आज देश के किसान आत्महत्या पर हत्या किए जा रहे हैं लेकिन सरकार के जवान में उनके लिए सहानुभूति नाम की कोई चीज नहीं है ।इसलिए ऐसे जुमले बाजो से होशियार रहना होगा और महा गठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से जीता कर नालंदा की आवाज को उठाने के लिए संसद में भेजना होगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सैयद नौशाद उन नबी उर्फ पप्पू खान ने कहा कि शहर से लेकर प्रखंड व पंचायत बूथ लेवल कमिटी का गठन किया जाना अति आवश्यक है पार्टी कार्यकर्ताओं को घर – घर जाकर मोदी के द्वारा किए गए देश को बर्बाद के बारे में बताने की जरूरत है उन्होंने कहा की कहां गए हर साल 2 लाख की नौकरी देने का वादा, कहां गए किसानों की कर्ज माफी सिर्फ जुबानी जमा खर्च विकास के बारे में की जा रही है। उन्होंने ने कहा किसी अति पिछड़ी समाज के बेटे को यहां से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया जाना यह गर्व की बात है। उन्होंने तमाम लोगों से एकजुटता का परिचय देने की अपील की और कहा कि भारी से भारी मतों से विजय दिला कर संसद में भेजने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि नालंदा में भी कांग्रेस एक मजबूत स्थिति में है इसलिए हम पार्टी के उम्मीदवार जो महा गठबंधन के उम्मीदवार हैं उन्हें कम से कम 2 लाख मतों से जीता कर संसद में जाने का काम करेंगे।

 इस अवसर पर मुन्ना पांडे, मोहम्मद शकील देशनवी, अमीर अरशद हुसैन, किरानी पासवान, जितेंद्र प्रसाद सिंह, ताराचंद मेहता, मोहम्मद फब्बास अंसारी,अमोद कुमार, रानी देवी, कैप्टन शाहिद और महताब आलम गुड्डू के अलावे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मीटिंग में उपस्थित थे।


Spread the news