मुजफ्फरपुर/बिहार : मुजफ्फरपुर लोकसभा के एनडीए से भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद के पक्ष में बोचहा के सरफूदीनपुर हाईस्कूल मैदान मे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार के टोले- टोले में बिजली जल रही है। लालटेन युग का अंत हो गया, फिर भी महागठबंधन वाले नेता आज लालटेन की बात कर रहे हैं। यह सब आप जनता समझ रहे हैं। हम लोग विकास करना चाहते हैं लेकिन हमारे जो विपक्षी हैं वह विनाश करना चाहते हैं। उनके लिए उनका परिवार, बेटी, बेटा, पति, पत्नी ही है। हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है ।
उन्होंने कहा कि विकास और देश के मान-सम्मान गरीबों के उत्थान के लिए आप अपना एनडीए प्रत्याशी अजय निषाद के पक्ष में कमल का बटन दबाकर 6 मई को अपना मतदान करें। पहले मतदान फिर जलपान करे। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए इशारों ही इशारों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीति में धन कमाने के लिए ही आते हैं। महात्मा गांधी भी सत्ता में बैठकर धन कमाने को पाप मानते थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “आज मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरे विश्व में देश की इज्जत बढ़ी है। आतंकी हमलों के खिलाफ प्रधानमंत्री की कार्रवाई से आज पूरे देश और सभी देशवासियों का सिर ऊंचा हो गया है।” किसान सम्मान निधि योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में ये योजना सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रही है। देश में कुछ लोग किसानों के पूर्ण कर्जमाफी की बात कहते हैं लेकिन इसे लागू करना उतना आसान नहीं है। केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए नीतीश ने कहा, “सड़क और पुल निमार्ण में हमें केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिला है।” वे किसी को जेल नहीं भेजते। यह काम कोर्ट का है। संविधान के प्रति प्रतिबद्धता रहती तो जेल में नहीं रहते।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए हुए कहा कि कुछ लोग माल कमाने के लिए किसी तरह सत्ता में आना चाह रहे हैं। जब फंसते हैं तो संविधान बचाने की बात कहते हैं। कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है। जिस तरह से आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई हुई है,उससे आत्मविश्वास बढ़ा है। मोदी सरकार की सबका साथ सबका विकास की नीति की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार न्याय के साथ विकास के एजेंडे पर पहले से काम कर रही है। हम सभी इलाके ,वर्ग व समाज के लोगों के विकास के लिए काम कर रहे हैं। समाज में किनारे पड़े लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने में लगे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आरक्षण को खत्म करने की बात कह लोगों को गुमराह किया जा रहा है। दुनिया की कोई ताकत आरक्षण को नहीं छीन सकती। अन्य वर्ग के साथ गरीब सवर्ण के लिए अलग से आरक्षण की केन्द्र सरकार ने व्यवस्था की है। सवाल किया कि सत्ता में पंद्रह वर्ष तक रहने वाली पति-पत्नी की सरकार ने पंचायतों के प्रतिनिधियों के लिए आरक्षण क्यों नहीं दिया। जब वे 2005 में सत्ता में आए तो महिला, अतिपिछड़े व अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई। आज एक लाख से ज्यादा महिला जनप्रतिनिधि है। केन्द्र सरकार के काम गिनाए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी सरकार की उज्जवला, आयुष्यमान भारत व किसान सम्मान निधि योजनाओं की चर्चा की। कहा कि केन्द्र सरकार ने बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सड़क, पुल-पुलियों के निर्माण व सड़कों के चौड़ीकरण के लिए पचास हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। राज्य सरकार की साइकिल योजना के बारे बताते हुए कहा कि आज नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या छात्रों के बराबर हो गई है। सरकार गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। हर ग्राम पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले जा रहे हैं। हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई ,एएनएम कॉलेज खुल रहे हैं। इससे छात्रों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने की। सभा को बीजेपी जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक रामसूरत राय, नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा, एनडीए के भाजपा प्रत्याशी सांसद अजय निषाद, विधायक बेबी कुमारी, विधायक केदार गुप्ता, पूर्व एमएलसी गणेश भारती, जदयू के वरीय नेता विजय सहनी, जदयू प्रदेश राजनीति सलाहकार समिति सदस्य प्रोफ़ेसर शब्बीर अहमद, युवा नेता अनुपम कुमार, प्रोफेसर धनंजय सिंह, अखिलेश सिंह, अशोक सिंह, परशुराम मिश्रा, अनिल राम, सिदार्थ कुमार, आदि ने संबोधित किया।