पप्पू यादव ने कहा कहा – भाजपा से समझौता कर अहंकारी नेता ने सेक्‍यूलर ताकत को किया कमजोर

Sark International School
Spread the news

सांसद पप्‍पू यादव ने तेजस्‍वी यादव पर लगाया महागठबंधन को कमजोर करने का आरोप ♦ कन्‍हैया कुमार, शकील अहमद और अरूण कुमार को मिला जाप(लो) समर्थन

टीआरटी डेस्क 

पटना/बिहार : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्‍पू यादव ने राजद और तेजस्‍वी यादव पर भाजपा से समझौता कर चुनाव में महागठबंधन को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि जिस व्‍यक्ति की पहचान पिता से है और कॉरपोरेट की भूख की वजह से सामाजिक, राजनैतिक और वैचारिक सरोकार से कोई मतलब नहीं है, उसने अपने अहंकार में सेक्‍यूलर ताकतों को कमजोर करने का काम किया है।

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर लौटे सांसद पप्‍पू यादव ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अंहकारी नेता ने खुद को बचाने के लिए भाजपा से गठबंधन कर लिया है और यही वजह है कि वे संविधान विरोधी ताकत की जगह कांग्रेस और महागठबंधन के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्‍होंने भाजपा के बड़े नेताओं के साथ चुनाव बाद नीतीश कुमार को खत्‍म करने और समर्थन के लिए समझौता किया। यही वजह कि उन्‍होंने झारखंड के चतरा में कांग्रेस के खिलाफ अपना कैंडिडेट खड़ा किया।

उन्‍होंने कहा कि सुपौल में महागठबंधन की उम्‍मीदवार रंजीत रंजन को हराने के लिए अपने उम्‍मीदवार उतारे और राहुल गांधी की सभा में बुलाने पर भी नहीं गए। आरएसएस से गुप्‍त सांठगांठ की वजह से दरभंगा से अली अशरफ फातमी को टिकट न देकर भाजपा को वाकओवर देने का किया। साथ ही अली अशरफ फातमी और डॉ शकील अहमद को अपमानित करने का काम किया। बेगूसराय में गिरिराज सिंह से भी इस अहंकारी नेता ने डील की है, तभी तनवीर हसन को कन्‍हैया के खिलाफ खड़ा किया। एक ओर पाटलिपुत्र में बहन के लिए माले से समझौता किया और सिवान में जब हिना सहाब के खिलाफ माले ने उम्‍मीदवार उतारे। तब कुछ नहीं बोला। शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर भाजपा को वाकओवर देने का काम किया है।

विज्ञापन

सांसद ने कहा कि यह दर्शाता है कि किसने महागठबंधन के पीठ में छुरा घोंपने का काम किया। इसलिए जन अधिकार पार्टी (लो) के कार्यकर्ता बेगूसराय में कन्‍हैया कुमार, दरभंगा डॉ शकील अहमद और जहानाबाद में अरूण कुमार को मजबूती से समर्थन देगी। हम खुद 26 और 27 अप्रैल को बेगूसराय में रहेंगे। इसके अलावा काराकाट से सोमप्रकाश उम्‍मीदवार होंगे और जल्‍द ही बक्‍सर में उम्‍मीदवार की घोषणा होगी। उन्‍होंने कहा कि देश और संविधान बचाने के लिए जाप (लो) गिरिराज सिंह व अश्विनी कुमार जैसी पार्टी वाले ए टीम और भाजपा के साथ समझौता करने वाली बी टीम के खिलाफ मजबूती से लड़ने का काम करेगी। हमारा मानना है कि दोनों जहर है, लेकिन बी टीम भीतरघाती है, जिससे सबक सिखाना जरूरी है। इनसे कांग्रेस, सीपीआई और सीपीआई एम एल को भी सतर्क रहना चाहिए।

कोसी में मतदान को लेकर पप्‍पू यादव ने कहा कि कोसी की जनता ने इस बार न्‍याय, सेवा और विश्‍वास के आधार पर वोट किया है। पहली बार वहां जात – पात का घेरा टूटा है। हेलीकॉप्‍टर वाले नेताओं के खिलाफ गरीब, युवा और महिलाओं ने जमकर वोट किये हैं। मधेपुरा इस बार इतिहास रचने वाला है।

संवाददाता सम्‍मेलन में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह और  राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू मौजूद रहे।       


Spread the news
Sark International School