नालंदा/ बिहार : जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में केवाला खंधे स्थित कुएं से शव मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों पुराने विवाद में बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट की थी जिसको लेकर महिला सुविधा देवी पति श्रवण कुमार ने गांव के ही तिन लोगों पर प्राथमिकी एससी एसटी थाना में दर्ज कराई थी जिसमें गांव के ही रोशन गोप, शैलेस गोप और मनोज गोप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी को लेकर बराबर बदमाशों के द्वारा केस उठाने की बराबर धमकी दी जा रही थी और दबाव बनाया जा रहा था। केस नहीं उठाने पर बदमाशों ने महिला का अगवा कर हत्या कर कुएं में शव को फेंक दिया। यह घटना पुरानी विवाद और केस नहीं उठाने पर महिला की हत्या की गई। महिला के पति श्रवण कुमार ने बताया की गांव के ही तीनों लोगों द्वारा हमारी पत्नी की हत्या कर लाश को कुएं में ठिकाना लगाया था।
इसलिए की बराबर हमारी पत्नी और हमारे ऊपर केस उठाने का दबाव और धमकी दिया जा रहा था इसी कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस को सूचना मिलते ही मौके वारदात पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया । पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है।