दरभंगा : जिलाधिकारी दरभंगा की मतदाताओं से अपील, महापर्व के रूप में मनाएं लोकसभा चुनाव

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने आज मतदाताओं से अपील करते हुए लोकसभा चुनाव को महापर्व के रूप में मनाने का अनुरोध किया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर पर दरभंगा जिला अन्तर्गत 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 23-समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन हेतु दिनांक 29 अप्रैल 2019 को मतदान कराये जाएंगे। वहीं 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जिसमें दरभंगा जिला के 86-केवटी एवं 87- जाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पड़ता है कि निर्वाचन हेतु दिनांक 06 मई 2019 को मतदान कराये जाएंगे। हमारा देश भारत वर्ष दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमारे देश की सरकारें जनता के मत से चुनी जाती है। लोकतंत्र के मजबूती के लिए मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी जरूरी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के लिए यानि कोई मतदाता छूटे नहीं का थीम जारी किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम निर्वाचन 2019 को देश का महात्यौहार के तरह मनाने का अपील किया हैं।

जिला के सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर पीने का पानी, शौचालय, मतदाताओं के लिए रैंप/व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए ईपिक कार्ड या निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित 11 दस्तावेजों में से कोई एक फोटोयुक्त दस्तावेज जरूर साथ लेकर जाएं।


Spread the news