नालंदा/बिहार : जिले में लोकसभा चुनाव और रामनवमी जुलूस व चैती छठ पूजा को लेकर पटना प्रमंडल के आई जी सुनील कुमार तैयारी की समीक्षा करने के लिए बिहार शरीफ पहुंचे। बिहारशरीफ पुलिस लाइन में एक बैठक का आयोजन कर लोकसभा चुनाव और रामनवमी व पर्व को लेकर तैयारी की समीक्षा की गई । इस अवसर पर नालंदा पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार उपस्थित थे। बिहार शरीफ में रामनवमी में शोभा यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा खास तौर पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किए गए हैं। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक और भयमुक्त कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी जोरों शोर से चल रही है।
बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पटना आईजी सुनील कुमार ने कहा नालंदा प्रशासन रामनवमी जुलूस और पर्व के ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तैयारी कर चुकी है। शहर में रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी व्यवस्था कर चुकी है ।अति संवेदनशील जगह पर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा और चुनाव को शांति माहौल में संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। अपराधियों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। ब्रांटी और केस में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है सीसीए भी लगाया गया है अपराधियों पर शिकंजा कसने की पूरी कार्रवाई की जा रही है। आने वाले चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की पूरी तैयारी की जा रही है । कुछ केस में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है और कुछ फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो जिला प्रशासन रामनवमी व पर्व और लोकसभा चुनाव के दौरान शांति माहौल में संपन्न कराने की पूरी तैयारी चल रही है।