किशनगंज : 65 घंटों का हरिनाम संकीर्तन आयोजन से माहौल भक्तिमय 

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : जिलान्तर्गत बहादुरगंज के समेसर हाट पर 65 घंटों का हरिनाम संकीर्तन आयोजन से भक्तिमय माहोल बना गया । दूर दूर से आये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । जहां बंगाल, बिहार की कीर्तन मंडलियां “हरे राम हरे राम ,राम राम हरे हरे ……..की धुन पर नाचती थिरकती लोगों का मन मोह रही है ।

बताते चलें कि इन दिनों यहां अष्टयाम की धूम मची है । पहले मोतीगंज फिर साहब टोला और बिरनियां हाट पर लगातार आयोजन किया जाता रहा है और अब समेसर हाट पर भक्तिसागर उतर आया है । गौरतलब हो कि आज हींं तुलसिया के पुराना शिवमंदिर में हरिनाम संकीर्तन का विसर्जन किया गया है । मात्र चार किलोमीटर की दूरी पर यह चौथा आयोजन है ।

समेसर हाट पर दिघ्घीबाड़ी,राजगढ़ (नेपाल) एवं पच्छिम बंगाल के खोरीबाड़ी, करणदिघ्घी और झांगीदिघ्घी की टीम यहां अपने कलाकारी का लोहा मनमाने में लगी है । जहां इसके आयोजक कमेटी के आशिष कुमार सिंहा, उद्धवरंजन सिंहा, बिजय कुमार, गुड्डू, कुन्दन, सनुप एवं कुणाल कुमार इस आयोजन की पूरी व्यवस्थाओं को संचालित करते देखे गये ।


Spread the news