नालंदा/बिहार : जिले के कतरी सराय थाना क्षेत्र स्थित मायापुर गांव में मामूली घरेलू विवाद में अपने छोटे भाई की पत्नी को पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया।
सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात को दशरथ मांझी की पत्नी अनीता देवी 30 वर्षीय की भैसूर से घरेलू विवाद को लेकर दोनों में तू तू मैं मैं होने लगा और बात बहुत बिगड़ गई तो भैसुर ने क्रोध में आकर लाठी डंडा से मार मार कर घायल कर दिया जिससे मौके वारदात पर ही अनीता देवी की मौत हो गई।
गांव के आसपास के लोगों का कहना है कि घरेलू विवाद को लेकर कई बार दोनों के बीच में तू तू मैं मैं हुआ, जिसको लेकर हम लोगों ने बैठक कर समझौता करा दिया था, मगर समझौता के बाद भी दोनों के बीच विवाद बना रहा और लाख प्रयास के बावजूद भी घरेलू मामला हल नहीं हो पाया जिसको लेकर भैसूर के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।
इअधर इस घटना की सूचना मिलते ही कतरी सराय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। कतरी सराय थाना प्रभारी अमलेश कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला घरेलू और पारिवारिक विवाद है। पुलिस तत्पर पर कार्रवाई करते हुए हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया और घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। दूसरी तरफ मृतक के घर वालों से भी विवाद की पूरी जांच की जा रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और हत्यारा पुलिस के कब्जे में है।