दरभंगा/बिहार : मिल्लत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रहमतुल्लाह द्वारा लगातार सामाजिक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे है। इन्होंने न सिर्फ अपने कॉलेज को एक बाग की तरह सींचा है बल्कि सामाजिक उत्थान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है। आज उनके द्वारा एक मतदाता जागरूकता रैली को विदा किया गया।
प्राचार्य डॉ. मो. रहमतुल्लाह ने कहा कि मिल्लत कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. मो. रहमतुल्लाह ने सभी छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह अपने पास-पड़ोस के मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक एवं राष्ट्रीय दायित्व है।
इस मौके पर शिक्षक संघ के सचिव डॉ. महेशचंद्र मिश्र, मुस्तफा कमाल अंसारी, डॉ. सोनी शर्मा, मो. अल्ताफ उल हक, डॉ. शाहनाज बेगम, डॉ. इफ्तिखार अहमद, डॉ. अताउल रहमान, डॉ. अयाज अहमद, डॉ. सियाराम प्रसाद, हेमंत कुमार झा, डॉ. सोमा रानी कोले, डॉ. सुनीता झा, डॉ. रिजवान, डॉ. कीर्ति चौरसिया, मनीष कुमार, जेबा परवीन, प्रिती पीटर, एन.के मेहरा, जलालुद्दीन मुजफ्फर आदि उपस्थित थे।