दरभंगा : जिसका कोई नही उसके लिए है इंसाफ मंच, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में की सकारात्मक पहल

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : कुछ दिन पूर्व शीशो पश्चमी गाँव में हुए एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण के मामले को लेकर आज इंसाफ मंच की टीम ने गांव का दौरा किया। टीम में इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, माले जिला कमिटी सदस्य शिवन यादव, धर्मेश यादव, छात्र नेता विशाल माझी शामिल थे।

शीशो गाँव से लौटने के बाद एक प्रेस विज्ञपति जारी करते हुए उक्त टीम ने कहा कि भाजपा जदयू राज में बालिका सुरक्षित नही है। दुराचार करने वाले को सत्ता द्वारा संरक्षण मिल रहा है। मोदी सरकार ने जो बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा दिया था वो फर्जी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर दुराचार करने वालो की गिरफ्तारी जल्द नही होती है तो इंसाफ मंच आंदोलन करने के लिये बाध्य होगी।

गौरतलब हो कि उपरोक्त आरोपी एक निजी स्कूल का संचालक है और अभी भी पुलिस के पहुँच से दूर है।


Spread the news
Sark International School