मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज के काशीपुर स्थित बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा के उपरांत परीक्षाफल की घोषणा, सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षक एवं अभिभावकों की एक बैठक हुई। जिसमें बच्चों के वार्षिक प्रगति (रिर्पोट कार्ड) पर चर्चा की गयी। इस दौरान प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को विद्यालय के उद्घोषणा मंच पर बुलाकर प्रमाण – पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बताया गया कि जूनियर सेक्शन में स्कूल टॉपर एमवन की माही यदुवंशी, मीट सेक्शन में स्कूल टॉपर वैष्णवी कुमारी और सीनियर सेक्शन में छठी कक्षा के दिव्यांशु कुमार को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित करते हुए पूरे सत्र के लिए स्कॉलरशिप दिया गया। बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर-शक्ति कुमार, बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड-तमन्ना मुद्रा को दिया गया।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक मानव कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मेहनत से ही सफलता की बुलंदियों को चुमा जा सकता हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को और बेहतर करने के लिए पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिससे उन बच्चों का मनोबल काफी उंचा हुआ हैं।
मौके पर स्कूल की प्राचार्य डाक्टर मौसम सिंह ने कहा इस तरह के आयोजन से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हैं। उनके अंदर बेहतर करने की क्षमता को बढ़ाता हैं। मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावकों एवं छात्र मौजूद थे।